Alcohol And Cancer Risk: अल्कोहल के एक पैग से भी बढ़ता है कैंसर का रिस्क, जाने कैंसर विशेषज्ञ ने क्या बताया...
Alcohol And Cancer Risk, alcohol side effects, health news, npg.news

Alcohol And Cancer Risk: आपने एल्कोहल लेने वाले लोगों के मुंह से अक्सर सुना होगा कि हर दिन एक पैग लेने से तो कोई नुकसान होता ही नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी ये अच्छा होता है, तनाव दूर होता है सो अलग! लेकिन ऐसा सोचना बहुत बड़ी भूल है। केवल एक पैग लेने से भी कैंसर का रिस्क बढ़ता है। खुद कैंसर स्पेशलिस्ट डाॅ संकेत ने यह बात सोशल मीडिया पर शेयर की है। आपका एक पैग भी आपको कई किस्म के कैंसर के खतरे की ओर ले जाता है। आइये जानते हैं कैसे।
शराब कैसे बढ़ाती है कैंसर का रिस्क
मुंबई के प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट यानी कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर संकेत मेहता में जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक जब भी आप शराब पीते हैं तो बॉडी शराब को acetaldehyde में ब्रेक डाउन करती है जिससे शरीर में कार्सिनोजेन नामक एक टाॅक्सिक रसायन बनता है जो कैंसर के विकास को बढ़ावा देता है।
किस-किस तरह के कैंसर का बढ़ता है खतरा
डाॅ मेहता के अनुसार इससे ओरल कैंसर, थ्रोट, इसोफेगस, लिवर और कोलन कैंसर से लेकर ब्रेस्ट कैंसर तक तमाम तरह के कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है।
ये कारक बढ़ाते हैं खतरा
डाॅ मेहता के अनुसार ड्रिंक करने के साथ अगर आप स्मोक भी करते हैं और आपके पोषण का स्तर भी खराब है तो आपको कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
शराब पीने के अन्य दुष्प्रभाव
शराब पीने से कैंसर का रिस्क तो बढ़ता ही है इसके अलावा ये अन्य समस्याएं भी पैदा होती हैं-
1. शराब पीने से कैंसर के विकास से भी पहले जो दुष्प्रभाव पड़ता है वह है दिमाग पर असर। आपकी सोचने समझने की क्षमता कमजोर होती है, आपकी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होती है। आपके कॉग्निटिव फंक्शंस बाधित होते हैं।
2. शराब की लत लगने से आपके पारिवारिक रिश्तों पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। रिश्ते टूट भी सकते हैं।
3. शराब पीने की आदत आपको आर्थिक नुकसान भी पहुंचाती है और परिवार के आर्थिक हालात गड़बड़ाते हैं।
4. रोज़ एक पैग लेने से फैटी लिवर और लिवर कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।
5. रोज़ाना शराब पीने से आपको ओरल कैविटी कैंसर का रिस्क भी बढ़ता है।
6. रोज़ एक पैग लेने से हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ता है।
7. रोज़ एक पैग लेने से बोन डेंसिटी घटती है और मसल्स भी कमज़ोर पड़ती हैं।
8. रोज़ एक पैग लेने से स्त्री और पुरुष दोनों की ही प्रजनन क्षमता कमज़ोर होती है।
