Begin typing your search above and press return to search.

आठ साल बाद मां की सुनी आवाज, सीएम भूपेश ने सुनी तकलीफ तो दूर हुआ परिवार का दर्द, एम्स में कराया सफल कॉक्लियर इंप्लांट...

आठ साल बाद मां की सुनी आवाज, सीएम भूपेश ने सुनी तकलीफ तो दूर हुआ परिवार का दर्द, एम्स में कराया सफल कॉक्लियर इंप्लांट...
X
By Gopal Rao

रायपुर 20 जुलाई 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात की सैकड़ों तस्वीरें लोगों की आंखों के आगे से गुजरीं। लेकिन ये मासूम की तस्वीर ऐसी है, जिसने उनकी खुद की जिंदगी बदल दी और साथ ही ये बताया कि भेंट-मुलाकात से कैसे लोगों की जिंदगी में बदलाव आया। जरा सोचकर देखिए कि एक मां के लिए इससे बड़ी दुख की बात क्या हो सकती है कि पिछले 8 सालों से उसकी बेटी ने उसकी आवाज ही नहीं सुनी। शायद उस मां का यह दुख जीवन भर बना रहता, यदि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के दौरान कोरिया ना आते और परिवार अपने मुखिया के सामने अपना दुख साझा न कर पाते। इसी का परिणाम हुआ कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वर्षा की कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी हुई और आज वर्षा अपनी मां और दुनिया की हर आवाज को सुन सकती है और उसे महसूस कर सकती है। दरअसल 8 साल की वर्षा को बचपन से ही सुनने और बोलने की तकलीफ थी, जिससे उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वर्षा के परिवार ने उसका बहुत इलाज कराया, लेकिन तकलीफ दूर नहीं हुई।

एम्स में हुई कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी

कोरिया में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने परिवार ने अपनी बात रखी और आग्रह किया कि बेटी के इलाज में सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्षा के इलाज में पूरी सहायता करें। वर्षा के पिता मुकेश मिश्रा ने बताया कि वर्षा को प्रशासन के सहयोग से रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया और कुशल चिकित्सकों के द्वारा वर्षा की सफल कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की गई।

’मुख्यमंत्री ने दिया नया जीवन’

छोटी बच्ची वर्षा के पिता पिता मुकेश मिश्रा बताते है कि वर्षा अब सुनने लगी है और आवाज सुनकर प्रतिक्रिया दे रही है। अब वह धीरे-धीरे बोलना भी सीख रही है। वर्षा के माता-पिता और परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बहुत संवेदनशील है और आज उनके सहयोग से ही वर्षा को नया जीवन मिला है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story