Begin typing your search above and press return to search.

8 Symptoms You Should Never Lgnore: इन लक्षणों को ना करें इग्नोर, ये हो सकते हैं स्ट्रोक, हार्ट अटैक, कैंसर जैसी बड़ी समस्याओं के संकेत

8 Symptoms You Should Never Lgnore: आज भी आमतौर पर लोग टालमटोल करते हैं और देखते ही देखते जान पर बन आती है। बीमारियों के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए अब हमें विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। हमें लक्षणों को पहचानना आना चाहिए, आइए जानते है...

8 Symptoms You Should Never Lgnore: इन लक्षणों को ना करें इग्नोर, ये हो सकते हैं स्ट्रोक, हार्ट अटैक, कैंसर जैसी बड़ी समस्याओं के संकेत
X
By Divya Singh

8 Symptoms You Should Never Lgnore: डॉक्टर के पास जाने को लेकर आज भी आमतौर पर लोग टालमटोल करते हैं और देखते ही देखते जान पर बन आती है। बीमारियों के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए अब हमें विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है। हमें लक्षणों को पहचानना आना चाहिए और ज़रा भी संदेह होने पर बिना देर किए डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए। हम यहां आठ ऐसे प्रमुख लक्षणों के बारे में आपको बता रहे हैं जिन्हें आपको कतई इग्नोर नहीं करना चाहिए।

चेस्ट पेन

सर्दी के मौसम में हार्ट को लेकर विशेष सावधान रहने की जरूरत होती है। इस सीज़न में अगर आपको अचानक से सीने में दर्द उठे तो यह सोचकर ना रुक जाएं कि गैस का दर्द होगा या फिर ये कि कल सुबह दिखा लेंगे। क्योंकि ऐसा भी देखा जा रहा है कई बार अगली सुबह आती ही नहीं क्योंकि यह चेस्ट पेन हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकता है। बहुत संभव है कि आपको हार्ट अटैक का खतरा न हो लेकिन इससे पूरी तरह इनकार भी नहीं किया जा सकता। आजकल जवान लोगों को भी हार्ट अटैक आ रहे हैं इसलिए चेस्ट पेन होने पर एक बार डॉक्टर को जरूर दिखा लें।

अचानक रहने लगे तेज़ सिरदर्द

अगर आपको सालों से सिर दर्द की समस्या है तो यह आपके लिए सामान्य बात हो सकती है लेकिन अगर अचानक से कुछ दिनों से तेज सिर दर्द रहने लगा है तो सचेत हो जाएं और एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें। क्योंकि अचानक से भारी सिर दर्द बढ़े हुए बीपी से लेकर ब्रेन हेमरेज तक का शुरुआती लक्षण हो सकता है। इसलिए तेज सिर दर्द को इग्नोर ना करें और चेक कराएं।

सांस फूलना

अगर अचानक से आपकी सांस फूलने लग जाए और आपसे खड़े भी ना रहा जा रहा हो तो इस लक्षण को इग्नोर ना करें और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। क्योंकि यह कई बड़ी-बड़ी समस्याओं का लक्षण हो सकता है। कई बार खून का कोई थक्का टूट जाता है और सांस की नली में चला जाता है इससे सांस फूलने लग जाती है। इसलिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। इसी तरह सांस फूलना हार्ट अटैक या निमोनिया का लक्षण भी हो सकता है।

वजन कम होना

अगर पिछले कुछ महीनों से बेवजह और लगातार आपका वजन कम होता जा रहा है तो इसे भी सीरियसली लें। यह शुगर, थायराॅइड और डिप्रेशन से लेकर किसी कैंसर तक का संकेत हो सकता है।

ब्लीडिंग

उल्टी में खून आना, पाॅटी में खून आना, असामान्य वजाइनल ब्लीडिंग आदि को भी इग्नोर न करें। इस तरह की ब्लीडिंग किसी कैंसर का संकेत हो सकती हैं इसलिए डॉक्टर से चेक जरूर करवाएं।

हाई फीवर

अगर आपको एक-दो दिन से हाई फीवर (103 डिग्री या ऊपर ) बना हुआ है तो लापरवाही ना करें और सीधे डॉक्टर के पास जाएं। इससे कम डिग्री का बुखार भी अगर 10-12 दिन से बना हुआ है तो भी डॉक्टर से जरूर मिल लें। क्योंकि यह किसी इंटरनल प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है जैसे टीबी, कोई क्रॉनिक इन्फेक्शन या यूरिनरी इनफेक्शन आदि।

कंफ्यूज़न होना

अगर आपके घर के किसी सदस्य के व्यवहार में कुछ असमान्यता नज़र आ रही हो, उन्हें कंफ्यूजन हो रहा हो, या बोलने में दिक्कत हो रही हो, हाथ उठाने में दिक्कत हो रही हो, हाथ सुन्न पड़ रहा हो, चेहरे में हल्का सा टेड़ापन आ रहा हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। ये सभी स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं।

पैरों में सूजन

इसी तरह पैरों में सूजन बनी रह रही हो तो उसे भी इग्नोर न करें। यह हार्ट फेलियर से लेकर किडनी प्रॉब्लम या लिवर प्रॉब्लम के संकेत हो सकते हैं।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story