Begin typing your search above and press return to search.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोरोना के थर्ड वेव से किया आगाह…“हेल्थ विभाग सजग लेकिन यदि दूसरी वेव के मरीज़ों का तीन चौथाई पार हुआ आँकड़ा तो मुश्किल होगी”

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोरोना के थर्ड वेव से किया आगाह…“हेल्थ विभाग सजग लेकिन यदि दूसरी वेव के मरीज़ों का तीन चौथाई पार हुआ आँकड़ा तो मुश्किल होगी”
X
By NPG News

रायपुर,17 जून 2021। कोरोना की तीसरी वेव के आने वाले दो हफ़्तों में महाराष्ट्र में सक्रिय होने की खबरों के बीच महाराष्ट्र से सीधे सटे छत्तीसगढ में हलचल तेज है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने चेताया है कि तीसरी वेव आ सकती है और बचाव के वही प्राथमिक उपाय है जिनमें मास्क,दूरी और साबुन सेनेटाईजर का उपयोग है
मंत्री टी एस सिंहदेव ने स्पष्ट किया
“स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है, लेकिन आईसीयू के मसले पर राज्य में और काम करने की ज़रूरत है जिस पर तेज़ी से काम हो भी रहा है, लेकिन यदि तीसरी वेव ने सम्हलने का अवसर प्रभावित मरीज़ों की संख्या के रुप में नहीं दिया तो हालात गंभीर हो सकते हैं”
कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में क़रीब सात लाख लोग अब तक प्रभावित हुए हैं,जबकि नौ हज़ार से उपर मृत्यु दर्ज की गई है।इन आँकड़ों में प्रदेश में फिलहाल कमी दर्ज की जा रही है लेकिन मरीज़ लगातार मिल रहे हैं वहीं लॉकडाउन हटाने के बाद भीड़ बढ़ने लगी है वहीं कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर लापरवाही नुमाया हो रही है।
कोरोना का तीसरा वेरिएंट जिसे तीसरा वेव कहा जा रहा है वह डेल्टा प्लस वेरिएंट में आने की आशंका जताई जा रही है ।यह डेल्टा वेरिएंट के म्यूटेशन से बना है।महाराष्ट्र में कोविड 19 को लेकर बनी टास्क फ़ोर्स ने तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी है।टास्क फ़ोर्स ने राज्य में भीड़ और कोरोना नियमों के अनुशासन का उल्लंघन का हवाला देते हुए आशंका जताई है कि तीसरी वेव दो से चार सप्ताह में महाराष्ट्र में आ सकती है।

Next Story