Begin typing your search above and press return to search.

Ayushman Card Benefits: अब घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड: इतने लाख तक का होगा मुफ्त इलाज, जानें कैसे उठाएं लाभ

'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat yojana) भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाया जाता है।

अब घर बैठे बनाएं आयुष्मान कार्ड: इतने लाख तक का होगा मुफ्त इलाज, जानें कैसे उठाएं लाभ
X
By Chitrsen Sahu

Ayushman Card Benefits: 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat yojana) भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना है। गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाया जाता है। आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat yojana) को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है।

आयुष्मान कार्ड क्या है?

अगर आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के जरीए पात्र लाभार्थियों को सरकारी और सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। बता दें कि आपके पास अगर आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) है तो आपसे अस्पकाल में किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी और सर्जरी से लेकर दवाइयां भी मुफ्त मिलेगी।

आयुष्मान कार्ड का लाभ कौन ले सकता है?

सबसे बड़ा सवाल ये हैं कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का लाभ आखिर कौन ले सकता है? इस योजना का लाभ वहीं लोग उठा सकते हैं जिनके नाम सामाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना डेटा (SECC 2011) शामिल हो। इसके अलावा राशन कार्ड, मजदूर कार्ड या जो निर्धन रेखा से नीचे आते हैं वहीं लोग इस योजना के पात्र हो सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड का लाभ कैसे लें?

आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के बाद आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कार्ड बनाने के बाद किसी भी सूचीबद्ध अस्पतालों में जाना होगा। वहां आयुष्मान मित्र ((Ayushman Mitra)) आपकी मदद करेगा और अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही यह कार्ड दिखाना आवश्यक है। तभी आप आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का लाभ उठा पाएंगे। अस्पताल में इलाज के बाद आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिए जाएंगे।

आयुष्मान कार्ड घर बैठे कैसे बनाएं?

अब आप भी आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) को घर बैठे असानी से बना सकते हैं। उसके लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान कार्ड योजना (Ayushman Card yojana) के वेबसाइट https://pmjay.gov.in में जाना होगा, इसके बाद “Am I Eligible” के विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें। अब अपनी पूरी जानकारी भरें और पात्रता होने पर कार्ड जनरेट होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद आप पास के ही जन सेवा केंद्र (CSC) सेंटर से प्रिंट करा सकते हैं

Next Story