Covid Heart Attack Link: COVID वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच क्या है संबंध? ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Covid Vaccine Se Heart Attack: कर्नाटक के हासन जिले में युवाओं की अचानक हुई मौतों को लेकर उठे सवालों पर अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपनी स्पष्ट और वैज्ञानिक रिपोर्ट पेश की है। दोनों संस्थानों ने यह साफ किया है कि COVID-19 वैक्सीन और हार्ट अटैक (Covid Vaccine Aor Heart Attack) से हुई मौतों के बीच कोई भी सीधा संबंध नहीं है। ।

Covid Vaccine Se Heart Attack: कर्नाटक के हासन जिले में युवाओं की अचानक हुई मौतों को लेकर उठे सवालों पर अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपनी स्पष्ट और वैज्ञानिक रिपोर्ट पेश की है। दोनों संस्थानों ने यह साफ किया है कि COVID-19 वैक्सीन और हार्ट अटैक (Covid Vaccine Aor Heart Attack) से हुई मौतों के बीच कोई भी सीधा संबंध नहीं है। ।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जताई थी चिंता
जानकारी के मुताबिक, हासन जिले में बिते कुछ दिनों में 22 से ज्यादा युवाओं की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई थी, जिसके बाद मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) ने चिंता जताते हुए वैक्सीनेशन पर सवाल खड़े किए थे। साथ ही इसकी जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की थी। वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) ने आशंका जताई थी कि इन मौतों का कारण कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccine) की कोई भूमिका हो सकती है।
अध्ययन में क्या आया सामने
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी (NIE) की ओर से साल 2023 में मई से अगस्त के बीच किए गए एक अध्ययन में देश के 19 राज्यों के 47 अस्पतालों से डेटा इकट्ठा किया गया था। इस डेटा में उन स्वस्थ व्यक्तियों की जानकारी ली गई जिनकी अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच अचानक मौत हो गई थी। जब इस पर अध्ययन किया गया तो चौंकाने वाला रिपोर्ट सामने आया। अध्ययन में स्पष्ट रुप से सामने आया कि COVID-19 वैक्सीन (Covid Vaccine) लेने से अचानक मौत का खतरा नहीं बढ़ता और ऐसे में वैक्सीन का कोई प्रत्यक्ष योगदान नहीं पाया गया।
COVID-19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावशाली
वहीं, दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा किए जा रहे दूसरे अध्ययन में वास्तविक समय में मौतों के कारणों की जांच की जा रही है। अब तक के निष्कर्षों के अनुसार, मौतों की वजह हार्ट अटैक, अनुवांशिक समस्याएं, और अस्वस्थ जीवनशैली जैसे कारण हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने यह भी कहा कि मौतों के आंकड़ों में पहले की तुलना में कोई असामान्य उछाल नहीं देखा गया है। दोनों की अध्ययनों में ये साफ हो गया कि COVID-19 वैक्सीन (Covid Vaccine) सुरक्षित और प्रभावशाली है, युवा वर्ग में हो रही मौतों की वजह पूर्व निहित बीमारियां, जीवनशैली और अनुवांशिक कारण हो सकते हैं।
