Begin typing your search above and press return to search.

Eye Dust Cleaning Home Remedies: अगर आंख में चला जाए कचरा या कीड़ा: तो अपनाएं ये आसान तरीका, भूलकर भी न करें ये गलती

कई बार बाइक चलाते समय आंखों में धूल, मिट्टी, कचरा या कीड़े-मकोड़े चले जाते हैं। इसके चलते आंखों में तेज जलन, खुजली और चुभन होने लगती है। कभी-कभी पलकों का टूटकर गिरा बाल भी आंख में चला जाता है, जो असहनीय बेचैनी पैदा कर सकता है। ऐसे में लोग तुरंत आंखें मसलने लगते हैं, लेकिन यह तरीका खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे रेटिना डैमेज होने का खतरा होता है। तो चलिए जानते हैं कि आंख से कचरा कैसे निकाले

अगर आंख में चला जाए कचरा या कीड़ा: तो अपनाएं ये आसान तरीका,
X
By Chitrsen Sahu

Eye Dust Cleaning Home Remedies: आंखें हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग है, इसलिए इसे बचाना जरूरी है। कई बार बाइक चलाते समय आंखों में धूल, मिट्टी, कचरा या कीड़े-मकोड़े चले जाते हैं। इसके चलते आंखों में तेज जलन, खुजली और चुभन होने लगती है। कभी-कभी पलकों का टूटकर गिरा बाल भी आंख में चला जाता है, जो असहनीय बेचैनी पैदा कर सकता है। ऐसे में लोग तुरंत आंखें मसलने लगते हैं, लेकिन यह तरीका खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे रेटिना डैमेज होने का खतरा होता है। तो चलिए जानते हैं कि आंख से कचरा कैसे निकाले और क्या है सुरक्षित और असरदार घरेलू उपाय, जिनसे आंख में गया कीड़ा या कण आसानी से निकाला जा सकता है।

गुलाबजल का करें इस्तेमाल:

अगर आंख में कोई कीड़ा चला गया है, तो इसके लिए गुलाबजल बेहद असरदार उपाय है। इसके लिए एक साफ कटोरी में गुलाबजल लें और उसमें रूई भिगोकर आंखों में धीरे-धीरे लगाएं। चाहें तो गुलाबजल की कुछ बूंदें सीधे आंख में भी डाल सकते हैं। गुलाबजल से आंखों को ठंडक मिलती है और कीड़ा धीरे-धीरे बाहर निकल आता है।

पानी से धोना है सबसे आसान तरीका:

हाथों को पहले अच्छी तरह से धोकर अगर आंखों में पानी के छींटे मारे जाए तो आंखों में जमा धूल या कण बाहर निकल जाता है। आंखों में पानी के छींटे मारने के हाद भी अगर समस्या बनी रहती है तो किसी बर्तन या बाल्टी में साफ पानी भरें, आंख खोलकर उसमें कुछ देर डुबोएं और पुतलियों को ऊपर-नीचे करें। इससे कोनों में फंसी चीजें भी बाहर आ जाती हैं।

सोने के बाद अपने आप निकल जाता है कीड़ा:

कई बार आंख में गया कीड़ा दिनभर बाहर नहीं निकलता, लेकिन रात में नींद के दौरान वह खुद से ही बाहर आ सकता है। आंखों की नैचुरल सफाई प्रक्रिया नींद में सक्रिय हो जाती है, जिससे बाहरी कण या कीड़े निकल सकते हैं।

ध्यान रखने योग्य बातें:

हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप जब भी अपने आंखों को छुएं तो आपके हाथ अच्छे से धुले हुए होने चाहिए। इससे इंफेकशन का खतरा कम रहता है। इसके साथ ही सलाह दी जाती है कि कभी भी आंखों को मलने या फिर जोर से रगड़ने से बचना चाहिए। यदि परेशानी ज्यादा हो तो आर डॉक्टर स् सलाह जरूर लें। यह जरूरू है कि कोई भी उपाय अपनाने से पहले साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।

Next Story