Begin typing your search above and press return to search.

हार्वर्ड के स्टूडेंट्स ने सराहा छत्तीसगढ़ की नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना को…..छत्तीसगढ़ सेे हार्वर्ड में अध्ययनरत छात्रों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

हार्वर्ड के स्टूडेंट्स ने सराहा छत्तीसगढ़ की नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना को…..छत्तीसगढ़ सेे हार्वर्ड में अध्ययनरत छात्रों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
X
By NPG News

रायपुर, 16 फरवरी 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 फरवरी हाॅर्वर्ड यूनिवर्सिटी में कॉस्ट एंड पॉलिटिक्स विषय पर व्याख्यान दिए। इस अवसर पर बघेल ने उपस्थित हार्वर्ड के स्टूडेंट्स को विशेषकर नरवा, गरवा घुरवा और बाड़ी योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी। वहां के स्टूडेंट ने इस कॉन्सेप्ट को गंभीरता से सुना और इस नए यूनिक योजना की तारीफ की।

कार्यक्रम के मॉडरेटर डॉ. सुरज एंगड़े रहे। उन्होंने कॉस्ट एंड पॉलिटिक्स पर विस्तार से चर्चा किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़़ से हार्वर्ड में पढ़ रहे स्टूडेंट ने मुलाकात भी किये।

इस अवसर पर वंहा के स्टूडेंट ने मुख्यमंत्री बघेल से कई मांग भी रखी जिसमें प्रमुख रूप से राज्य से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट स्पांसर करने के संबंध में रहा। मुख्यमंत्री बघेल ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए है। हार्वर्ड द्वारा आयोजित डिनर में मुख्यमंत्री शामिल हुए।

Next Story