नईदिल्ली 24 अक्टूबर 2020. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक और क्रुणाल को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया, जिसको मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद धोनी ने हार्दिक और क्रुणाल को चेन्नई टीम की अपनी जर्सी गिफ्ट के तौर पर दी, जिसकी साथ पांड्या ब्रदर्स ने एक फोटो भी क्लिक करवाई है। इस फोटो को मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। आपको बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही इंटरनेशनल लेवल पर धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं और एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। हार्दिक की बॉन्डिंग धोनी के साथ काफी अच्छी रही है। धोनी ने इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
यह पहला मौका नहीं है, जब धोनी ने किसी को अपनी जर्सी इस तरह से गिफ्ट के तौर पर दी हो। कुछ दिन पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई के बीच खेले गए मैच के बाद जोस बटलर को भी धोनी ने अपनी जर्सी दी थी, जिसके साथ बटलर ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने भी इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी राहुल तेवतिया को अपनी जर्सी गिफ्ट के तौर पर दी थी।