Begin typing your search above and press return to search.

हरभजन के घर का आया इतना बिल, देख कर उड़े होश… कहा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?

हरभजन के घर का आया इतना बिल, देख कर उड़े होश… कहा-  पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?
X
By NPG News

नईदिल्ली 28 जुलाई 2020. टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अपने घर के बिजली बिल को लेकर नाराज हो गये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है. दरअसल टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी के मुंबई वाले घर का बिजली बिल 33,900 रुपये का आया. जिससे भारतीय स्पिनर नाराज हो गये. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बिजली बिल को शेयर किया और लिखा, ‘इतना बिल. पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या? नॉर्मल बिल से 7 गुणा ज्यादा??? वाह.’

एक शख्स ने तो हरभजन सिंह को चुनाव लड़ने और नेता बनने की नसीहत तक दे डाली. शख्स ने लिखा, भज्जी भाई ऐसे लोगों से लड़ने के लिए आपको चुनाव लड़ कर नेता बनना पड़ेगा.

एक शख्स ने भज्जी से कहा, कोई बात नहीं पाजी…आईपीएल शुरू होने वाला है…बल्ले…बल्ले….एक शख्स ने तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साध दिया और इसके लिए केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.

Next Story