Begin typing your search above and press return to search.

गणतंत्र दिवस समारोह के ट्राईबल गेस्ट होंगे ग्वाल सिंह और उनकी बहू, लायजन आफिसर के साथ दिल्ली हुए रवाना

गणतंत्र दिवस समारोह के ट्राईबल गेस्ट होंगे ग्वाल सिंह और उनकी बहू, लायजन आफिसर के साथ दिल्ली हुए रवाना
X
By NPG News

NPG.NEWS
रायपुर, 21 जनवरी 2021। गरियाबंद के रहने वाले ग्वाल सिंह सोरी और उनकी बहू अश्विनी बाई इस बार दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के ट्राईबल गेस्ट होंगे। ग्वाल सिंह छत्तीसगढ़ के भूंजिया आदिवासी समाज के अध्यक्ष हैं। ग्वाल सिंह के सामाजिक कार्यो को देखते उन्हें गेस्ट के लिए चुना गया है।


भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार हर साल सभी राज्यों से दो-दो ट्राईबल गेस्ट का चयन किया जाता है। इस बार गरियाबंद के ग्वाल सिंह और उनकी बहू को दिल्ली गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के लिए चयन किया गया है। आदिवासी विभाग के स्पोर्ट्स आफिसर चंद्रनाथ बाजपेयी को उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए लाॅयजन आफिसर बनाया गया है। बाजपेयी के साथ आज शाम दोनों आदिवासी अतिथि नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो गए।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित विशेष पिछड़ी जाति भूंजिया जाति के दोनो आदिवासी अतिथियों को 26 जनवरी के सम्पूर्ण कार्यक्रम में शिरकत कराया जाएगा। साथ ही देश के अन्य राज्यों के आदिवासी अतिथियों के साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ,राज्यसभा अध्यक्ष से सौजन्य भेंट तथा उनके साथ फोटो सेशन कराया जावेगा। इसके अलावा दिल्ली तथा आगरा मथुरा के साइड सीन भी कराए जाएंगे। दोनो अतिथियों को इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आजाक मंत्री डाॅ0 प्रेमसाय सिंह, सचिव व आयुक्त डीडी सिंह, संचालक श्रीमती शम्मी आबिदी एवँ अपर संचालक संजय गौर सहित आजाक विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दी है। दोनों आदिवासी अतिथियों को विमानतल पर विदाई देने गरियाबंद से बडी संख्या में लोग एयरपोर्ट आए थे।

Next Story