Begin typing your search above and press return to search.

इलाज कराने आयी महिला का गुमा पर्स, कांस्टेबल ने लौटाया….महिला बोली- ”धन्यवाद साहब” …

इलाज कराने आयी महिला का गुमा पर्स, कांस्टेबल ने लौटाया….महिला बोली- ”धन्यवाद साहब” …
X
By NPG News

धमतरी 5 मई 2020. जिले के ब्लॉक मुख्यालय नगरी स्थित शासकीय अस्पताल के परिसर में ड्यूटी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति का अस्पताल परिसर में दुगली थाना के आरक्षक कल्याण साहू को पर्स गिरा हुआ मिला. पर्स में तकरीबन तीन हजार थे. इस दौरान दुगली थाने के थाना प्रभारी विनयकुमार पम्मार के साथ प्रधान आरक्षक गोपाल कोसरे एवं आरक्षक पेमन साहू भी मौजूद थे. रूपयों से भरे पर्स अस्पताल परिसर में मिलने से जरूरत मंद व्यक्ति का होने की आशंका से थाना प्रभारी ने अस्पताल में शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से अस्पताल की सभी वार्डों में सूचित करवाया.

इसी दौरान पता चला कि वनाँचल क्षेत्र के ग्राम चारगांव से डिलवरी वार्ड में एक महिला अपने परिजन के साथ अस्पताल आयी हैं, जिनका पर्स कहीं गुम गया है. काफी खोजने के बाद महिला को पता चला कि उसका पर्स दुगली थाना स्टाफ के पास रखा हुआ है. जिसके बाद महिला दुगली थाना पहुंची और अपना परिचय व पर्स के संबंध में जानकारी दी. पुलिसकर्मचारियों ने महिला को तीन हजार पर्स लौटाया और रूपये को सही सलामत रखने की समझाईश भी दी गई. जिसके बाद महिला ने दुगली थाना स्टाफ का धन्यवाद किया.

Next Story