Begin typing your search above and press return to search.

गार्ड को बंधक बनाकर 30 लाख रूपये की लूट!…कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में देर रात हुई वारदात…SP मौके पर

गार्ड को बंधक बनाकर 30 लाख रूपये की लूट!…कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में देर रात हुई वारदात…SP मौके पर
X
By NPG News

कोरबा 4 अक्टूबर 2020। कोरबा से लूट की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में गार्ड की पिटाई करने के बाद उन्हे बंधक बनाकर 30 लाख रूपये की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गये है। घटना देर रात 2 बजें के लगभग की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एस.पी.अभिषेक मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और डाॅग स्क्वाड की मदद से पुलिस टीम आरोपियों का सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल के दीपका खदान में कोल ट्रांसपोर्ट का काम करने वाली सैनिक माईनिंग का दफ्तर है। शनिवार की रात कंपनी के दफ्तर में दो गार्ड तैनात थे, रात 2 बजें के लगभग शातिर अपराधियों ने दफ्तर में धावा बोल दिया और दोनों गार्ड की जमकर पिटाई करने के बाद उन्हे एक कमरे में बंधक बना लिया गया। गार्ड को बंधक बनाने के बाद आरोपियों ने दफ्तर के कैश रूम की आलमारी तोड़कर उसमें रखे नगदी को लेकर मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस को इस लूट की जानकारी दी गयी। सुबह जैसे ही इस वारदात की जानकारी कोरबा एस.पी.अभिषेक मीणा को मिली तो वो खुद मौके पर पहुंचे और बंधक बने गार्ड से जानकारी लेने के साथ ही घटनास्थल का जायजा लिया गया। एनपीजी से चर्चा में कोरबा एस.पी.अभिषेक मीणा ने बताया कि गार्ड के बताने के अनुसार रात के वक्त हुए इस वारदात में 2 से 3 अपराधी शामिल होने की उम्मींद है, जिन्होने गार्ड के साथ मारपीट करने के बाद सीधे जहां कैश रखा हुआ था, उसी कमरे में दाखिल हुए और आलमारी तोड़कर कैश लेकर फरार हो गये। कैश कितना था ये अभी स्पष्ट नही है कंपनी के अकाउंटेंट लेजर से मिलान कर रहे है जिसके बाद ही स्पष्ट किया जा सकेगा कि वास्तव में कितने रूपयो की लूट हुई है। घटनास्थल की जानकारी लेने के बाद प्रथम दृष्टया इस घटना में शामिल अपराधियों को दफ्तर में कैश रखे होने की जानकारी होने की बात प्रतीत हो रही है। ऐसे में उम्मींद जताई जा सकती है कि अपराधी लोकल होगें और उनका कंपनी के किसी कर्मचारी से कनेक्शन भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस टीम घटना के हर पहलु की बारीकी से जांच करने के साथ ही डाॅग स्क्वाड की मदद ले रही है। कोरबा एस.पी अभिषेक मीणा ने लूट की इस वारदात को जल्द ही सुलझा लिये जाने की उम्मींद जताई है।

Next Story