Begin typing your search above and press return to search.

भारतीय खेल को बड़ा झटका, महान फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

भारतीय खेल को बड़ा झटका, महान फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
X
By NPG News

कोलकाता 30 अप्रैल 2020। महान फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का दिल का दौरा पड़ने की वजह से कोलकाता में निधन हुआ। 82 वर्ष चुन्नी की मौत के बाद महान भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर सदमे में हैं। इस मुंबईकर के हवाले से कहा गया कि, ‘आज वास्तव में निराशाजनक दिन है। पहले ऋषि और अब चुन्नी दा ने हमें छोड़ दिया। दोनों चैंपियन थे। इनके स्वर्ग जाने के बाद यह दुनिया गरीब हो गई।

गोस्वामी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने अपने राज्य के लिए फुटबॉल और क्रिकेट दोनों में नुमाइंदगी की थी। गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे। बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले थे। उनकी दोनों खेलों पर जबरदस्त पकड़ थी। परिवार के कहा, ‘उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में करीब पांच बजे उनका निधन हो गया।’

वह मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्हें रोज इंसुलिन लेना होता था और लॉकडाउन के कारण उनका मेडिकल सुपरवाइजर भी नियमित रूप से नहीं आ पाता था जिससे उनकी पत्नी बसंती उन्हें दवाई देती थीं। अविभाजित बंगाल के किशोरगंज जिले (मौजूदा बांग्लादेश) में जन्में गोस्वामी का असल नाम सुबीमल था लेकिन उन्हें उनके निकनेम से ही जाना जाता था।

Next Story