Home > ब्यूरोक्रेट्स > जीपी प्रकरण: जीपी सिंह की तलाश तेज,कल राजधानी पुलिस दिल्ली समेत कुछ शहरों में देगी दबिश..कोतवाली की नोटिस के जवाब में जीपी ने भेजी पुरानी मेडिकल रिपोर्ट..
जीपी प्रकरण: जीपी सिंह की तलाश तेज,कल राजधानी पुलिस दिल्ली समेत कुछ शहरों में देगी दबिश..कोतवाली की नोटिस के जवाब में जीपी ने भेजी पुरानी मेडिकल रिपोर्ट..
BY NPG News29 July 2021 12:37 PM GMT

X
NPG News29 July 2021 12:37 PM GMT
रायपुर,29 जुलाई 2021। निलंबित IPS जी पी सिंह की तलाश में कल राजधानी पुलिस दिल्ली में दस्तक देगी। राजधानी पुलिस को जीपी सिंह की तलाश राजद्रोह के मामले में है। पुलिस ने जीपी सिंह को उपस्थित होकर बयान के लिए नोटिस भेजा था, जिस पर निलंबित ADG जीपी सिंह ने बीमार होने की रिपोर्ट के साथ आवेदन भिजवाया जिसमें अस्वस्थता और आईसोलेट होने की वजह से आने में असमर्थता जताई गई है।
सूत्रों के अनुसार राजधानी पुलिस को जो रिपोर्ट भेजी गई है, वह मेडिकल रिपोर्ट पुरानी है, और यह वही रिपोर्ट है जिसे EOW को भेजा गया था।
सूत्रों के अनुसार कल राजधानी पुलिस दिल्ली पहुँचेगी और लैब समेत उन ठिकानों पर दबिश देगी जहां जीपी की मौजुदगी की आशंका है। खबरें यह भी है कि राजधानी पुलिस की एक अन्य टीम किसी अन्य शहर का भी रुख़ करेगी।
Next Story