Begin typing your search above and press return to search.

राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का ई-लोकार्पण….मुख्यमंत्री ने नौका विहार कर ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब का किया भ्रमण, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सिर्फ 6 माह में किया है सरोवर का कायाकल्प…..मुख्यमंत्री ने जय स्तंभ चौक, जवाहर बाजार कायाकल्प कार्यों का भी किया अवलोकन

राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का ई-लोकार्पण….मुख्यमंत्री ने नौका विहार कर ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब का किया भ्रमण, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सिर्फ 6 माह में किया है सरोवर का कायाकल्प…..मुख्यमंत्री ने जय स्तंभ चौक, जवाहर बाजार कायाकल्प कार्यों का भी किया अवलोकन
X
By NPG News

रायपुर 1 नवंबर 2020। राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रीमंडल, सहयोगियों की उपस्थिति में बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का ई-लोकार्पण किया। राज्य स्थापना दिवस की शाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शहर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब-विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पूर्ण किए गए प्रथम चरण के कार्यों की सराहना करते हुए अपने मंत्रीमंडल सहयोगियों एवं प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ नाव में यात्रा भी की। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री एजाज़ ढेबर एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे भी इस भ्रमण में सम्मिलित थें। भ्रमण के दौरान मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, नगरीय प्रशासन सचिव श्रीमती अलरमेल मंगईडी, कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री सौरभ कुमार, अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री प्रभात मलिक भी इस दौरान साथ थे। रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाते रायपुर के सबसे पुराने तालाबों में से एक बूढ़ा तालाब के कायाकल्प के उपरांत यहां बिखरी भव्य छटा, आकर्षक आतिशबाजी और करतब दिखाते नौका का प्रदर्शन देखने सैकड़ों नगरवासियों ने इसकी भव्यता की सराहना करते हुए तालाब किनारे लगे हुए विशाल एल.ई.डी. स्क्रीन पर पूरे नजारे को देखा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी हुई।

ज्ञात हो रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कोरोना की विषम परिस्थितियों के दौरान लगभग 6 माह की अल्पावधि में इस विशाल कार्य योजना को पूर्ण किया गया। लगभग 12 करोड़ रूपये की इस वृहत कार्य योजना के अंतर्गत सबसे पहले अतिक्रमण की वजह से पनपी गंदगी, कचरे, जल कुंभियों, जमेे गाद को दूर कर तालाब के पानी को स्वच्छ किया गया। तालाब से सटी जर्जर सड़क को नागरिकों के लिए खूबसूरत पाथवे का स्वरूप दिया है। बूढ़ा तालाब में क्षेत्रफल के आधार पर देश का सबसे बड़ा फाउंटेन लगाया गया है। तालाब के किनारे नव-निर्मित संरचना से स्वामी विवेकानंद जी की विशाल प्रतिमा तक पहुंचने बने फ्लोटिंग डेक जल सेतु का अहसास देते है। आकर्षक प्रवेश द्वार, चिल्ड्रन पार्क, दो स्तरीय पाथवे, म्यूजिकल फाउंटेन, आकर्षक लैंड स्केपिंग और जगमगाती रोेशनी के बीच नौकायन का आनंद रायपुरवासियों के साथ देश भर से पहुंचने वाले पर्यटक ले सकते हैं। बूढ़ा तालाब विकास योजना के द्वितीय चरण में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ओपन एयर थियेटर एवं वेडिंग जोन भी निर्मित कर इसे रायपुरवासियों के दैनिक जीवन के अभिन्न अंग के रूप में विकसित करेगा, जो इस तालाब के संरक्षण व संवर्धन को आत्मनिर्भरता प्रदान करेगा।

इस दौरान नगर निगम के एम.आई.सी. सदस्य श्री सतनाम सिंह पनाग, श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री सुरेश चन्नावार, स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड की पार्षद श्रीमती सीमा कंदोई सहित जनप्रतिनिधि, नगर पालिक निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थें।

बी.पी. पुजारी स्कूल का ई-लोकार्पण

निर्धन व अभावग्रस्त परिवार जो अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा सुलभ कराने में असमर्थ होते है, उन परिवारों के सपने को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की “स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना“ का शुभारंभ राहुल गांधी, सांसद, वायनाड लोकसभा क्षेत्र, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया एवं मंत्रीगणों द्वारा ई-लोकार्पण कर किया गया। प्रथम चरण में प्रदेश के 51 शासकीय स्कूलों को उन्नत कर अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अंतर्गत रायपुर नगरीय क्षेत्र में तीन शासकीय स्कूलों बी.पी. पुजारी स्कूल, आर.डी. तिवारी स्कूल, शहीद स्मारक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम के स्मार्ट स्कूल के रूप में उन्नत करने के लिए चयनित किया गया है, जिसमें से बी.पी. पुजारी स्कूल का ई-लोकार्पण राज्य स्थापना दिवस पर किया गया। इस प्रतिष्ठित स्कूल में पुरानी कक्षाओं को स्मार्ट क्लास में उन्नत कर आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष, उन्नत लाईब्रेरी की सुविधा प्रदान की गई हैं तथा जर्जर शाला भवन परिसर का कायाकल्प कर खेल मैदान को संवारकर राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबाॅल मैदान भी तैयार किया गया है। इस शैक्षणिक सत्र हेतु कुल 474 क्षमता वाले विद्यालय में प्रवेश हेतु 1100 विद्यार्थियों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया हैं। इस स्कूल परिसर के उन्नयन से निर्धन परिवारों के साथ ही मध्यम व उच्च वर्गीय परिवार के पालक भी अपने बच्चों को निजी स्कूल से इस शासकीय स्मार्ट स्कूल में शिक्षा हेतु प्रवेश दिला रहे हैं।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जवाहर बाजार, जय स्तंभ चौक सौंदर्यीकरण योजना का अवलोकन किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर विकास योजनांतर्गत जवाहर बाजार विकास योजना एवं ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवलोकन किया। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर भी उनके साथ थें। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. ने इतिहास के पन्नों में कभी फिलिप बाजार के नाम दर्ज 111 साल पुराने ऐतिहासिक जवाहर बाजार का कायाकल्प कर भव्य स्वरूप दिया है। वर्षों से किराएदार रहे व्यवसायियों को जवाहर बाजार में उनकी दुकानों का मालिकाना हक भी शासन द्वारा प्रदान किया गया है। लगभग 25 करोड़ रूपये की लागत से नव रूपाकार ले चुके जवाहर बाजार के ग्राउंड फ्लोर पर 75 दुकानों के अलावा बेसमेंट पर 150 वाहन के पार्किंग की सुविधा है। प्रथम तल पर 72 दुकानें निर्मित हैं, वहीं द्वितीय तल पर पृथक-पृथक 8 बड़े हाल तैयार किए गए हैं, जो बैंकिंग व अन्य प्रतिष्ठानों के लिए उपयुक्त हैं। जवाहर बाजार का प्रवेश द्वार इसकी समृद्ध विरासत को समेट आज भी अपनी भव्यता प्रदर्शित करता है। इसी तरह ऐतिहासिक जय स्तंभ चौक को भी रायपुर स्मार्ट सिटी सुंदर स्वरूप दे रहा है, चौक के चारों तरफ एल.ई.डी. स्क्रीन लगाकर शहीद वीरनारायण सिंह से जुड़ी ऐतिहासिक कहानियों एवं जय स्तंभ चौक के इतिहास से अवगत कराया जाएगा। 65 लाख रूपये की लागत से सड़क, सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

Next Story