सरकार को 75 खिलाड़ियों की तलाश, पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी अभी से शुरू, गठित की उच्चस्तरीय समिति
कर्नाटक 21 अगस्त 2021I टोक्यो ओलंपिक को समाप्त हुए बस कुछ ही दिन गुजरा है, इधर कर्नाटक ने पेरिस ओलंपिक के तैयारी शुरू कर दी है। जी हां, कर्नाटक सरकार ने राज्य से खेलों के लिए राज्य से 75 खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए कहा है। सरकार ने इन खिलाड़ियों की पहचान के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है। इस समिति में पूर्व हॉकी खिलाड़ी वी आर रघुनाथ, तैराकी कोच निहार अमीन और बैडमिंटन खिलाड़ी अनूप श्रीधर भी शामिल हैं। बता दें कि श्रीधर और रघुनाथ अर्जुन पुरस्कार विजेता जबकि अमीन द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हैं। आदेश के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक के लिए जिन 75 खिलाड़ियों को चुना जाएगा, प्रत्येक को अभ्यास, आहार, खेल किट और अन्य सामग्री के लिए पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। आठ सदस्यीय समिति के अध्यक्ष खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के सी नारायण गौड़ा हैं। इसमें वरिष्ठ अधिकारी और कर्नाटक ओलंपिक संघ के प्रमुख भी शामिल हैं।