Begin typing your search above and press return to search.

दस फ़रवरी तक अस्तित्व में आएगा गौरेला पेंड्रा मरवाही ज़िला,अधिकारियों कर्मचारियों से शासन से माँगा अभिमत

दस फ़रवरी तक अस्तित्व में आएगा गौरेला पेंड्रा मरवाही ज़िला,अधिकारियों कर्मचारियों से शासन से माँगा अभिमत
X
By NPG News

बिलासपुर,29 जनवरी 2020। छत्तीसगढ़ का नया ज़िला गौरेला पेंड्रा मरवाही आगामी दस फ़रवरी तक अस्तित्व में आ जाएगा। राज्य सरकार ने इस नवगठित ज़िले में सेवा देने के इच्छुक कर्मचारी अधिकारियों से उनके नाम माँगे हैं।
बिलासपुर को विभाजित कर अस्तित्व में आने वाले इस नए ज़िले को लेकर राज्य शासन ने पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से OSD की नियुक्ति की है, और बहुत ही तेज़ी से प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित किए जाने की क़वायद चल रही है।
बिलासपुर के अतिरिक्त कलेक्टर ने बिलासपुर कोटा तखतपुर बिल्हा और मस्तुरी के तहसीलदार को पत्र भेजकर उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सुची तीन दिवस में माँगी है जो कि नवगठित ज़िले में स्वेच्छा से जाना चाहते है।

Next Story