Begin typing your search above and press return to search.

खुशखबरी : यह बैंक FD पर दे रहा 7% ब्याज, 14 दिन के लिए जमा पर है खास ऑफर…. 10 साल के लांग टर्म इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा फायदा मिलेगा

खुशखबरी : यह बैंक FD पर दे रहा 7% ब्याज, 14 दिन के लिए जमा पर है खास ऑफर…. 10 साल के लांग टर्म इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा फायदा मिलेगा
X
By NPG News

नयी दिल्ली 12 अगस्त 2020। प्राइवेट सेक्टर की आईडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपोडिट की ब्जाय दरों में संशोधन किया है। इसके तहत बैंक अब FD पर 3% से लेकर 7% तक ब्याज देगी। नया इंटरेस्ट रेट 27 जुलाई से लागू हो गया है। आपको बता दें कि IDFC Bank लोगों को 07 से 14 दिनों के शॉर्ट टर्म से लेकर 3 से 10 साल के लॉन्ग टर्म एफडी की सुविधा देती है। नयी ब्याज दर के मुताबिक IDFC बैंक अब अपने ग्राहकों को 07 दिन से 14 दिन के शार्ट टर्म FD पर 3% ब्याज देगी। इसके अलावा 15 से 29 दिन के FD पर 4% और 30 से 45 दिन के FD पर 5% ब्याज देगी।

IDFC बैक ने 500 दिनों से अधिक के FD पर अधिक ब्याज देने का फैसला किया है। बैंक के नए इंटरेस्ट रेट के मुताबिक, 500 से अधिक दिनों के FD पर 7% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, IDFC बैंक 501 दिनों से लेकर 10 साल तक की लंबी अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज देगी। IDFC बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सभी तरह की FD पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक इंटरेस्ट देगी। सीनियर सिटीजंस को FD पर 3.5% से लेकर 7.5% तक ब्याज मिलेगा।

Next Story