Begin typing your search above and press return to search.

GOOD न्यूज : सिम्स को 18 नयी पीजी सीटों के लिए मान्यता मिली…. अब कुल 24 सीटों पर स्नाकोत्तर की होगी पढ़ाई…. जानिये किस विभाग में होगी कितनी सीटें

GOOD न्यूज : सिम्स को 18 नयी पीजी सीटों के लिए मान्यता मिली…. अब कुल 24 सीटों पर स्नाकोत्तर की होगी पढ़ाई…. जानिये किस विभाग में होगी कितनी सीटें
X
By NPG News

बिलासपुर 17 फरवरी 2020। एक GOOD न्यू है। बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान यानि सिम्स को 18 पीजी सीटों की मान्यता मिली है। साल 2020 में शिशु रोग में 4, नेत्र रोग में 3, बायोकेमेस्ट्री विभाग में 4, नाक-कान-गला विभाग में 2 और फार्माकलोजी डिपार्टमेंट में 5 सीटों की मान्यता मिली है। वर्ष 2020 से ये 18 पीजी की सीटें मिलेगी। नयी सीटों पर प्रवेश भी शुरू हो गया है।

2001 से ही सिम्स में पीजी की पढ़ाई की कोशिश की जा रही थी। सिम्स को 2011 में पहली पीजी सीट कम्युनिटी मेडिसीन में मिली था। साल 2016 में फोरेंसिंक मेडिसिन में 2, वर्ष 2017 में एनाटमी विभाग में 3 सीटें मिली थी। पहले से 6 पीजी की सीटों पर पढ़ाई चल रही थी, लेकिन अब कुल 24 सीटों पर पढ़ाई होगी।

Next Story