Begin typing your search above and press return to search.

खुशखबरी: पेट्रोल और डीजल के दामों में जबरदस्त गिरावट, इस वजह से अभी और गिरेंगे दाम…जानिए

By NPG News

नईदिल्ली 26 जनवरी 2019। पिछले एक पखवाड़े में देश के विभिन्न शहरों में Petrol and Diesel Rate में दो रुपये से भी अधिक की कमी दर्ज की गई है। दूसरी ओर चीन में घातक Coronavirus के प्रकोप के चलते आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। 15 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट का दौर चल रहा है। आज भी पेट्रोल और डीजल का भाव टूटा। तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम में औसतन 30 पैसे और डीजल में 35 पैसे की गिरावट आई है। चीन में करॉना वायरस के प्रकोप के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह लगातार कई दिनों से कच्चे तेल के दाम पर दबाव बना हुआ है और बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम करीब पांच डॉलर प्रति बैरल टूट गया है। चीन दुनिया में कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है। एक सप्ताह में ब्रेंट क्रूड 7 फीसदी टूट चुका है, जिसके कारण पेट्रोल-डीजल के भाव और कम होने के आसार हैं।

दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 75.35 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। शहर में डीजल का रेट 67.22 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल कल के मुकाबले 23 पैसे सस्ता होकर 67.08 रुपये प्रति लीटर के रेट से खरीदा जा सकता है। गुड़गांव में Petrol Price 73.55 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का भाव 66.09 रुपये प्रति लीटर है।

शहर पेट्रोल के दाम (रुपये/लीटर) डीज़ल का भाव (रुपये/लीटर)
दिल्ली 73.86 (-0.30 पैसे) 66.96(-0.35 पैसे)
मुंबई 79.47(-0.27 पैसे) 70.56(-0.32 पैसे)
कोलकाता 76.48(-0.29 पैसे) 69.32(-0.35 पैसे)
चेन्नै 76.71( -0.32 पैसे) 70.73(-0.38 पैसे)
अहमदाबाद 71.22(-0.29 पैसे) 70.06(-0.36 पैसे)
गाजियाबाद 75.23(-0.23 पैसे) 67.08(-0.35पैसे)
नोएडा 75.35(-0.24पैसे ) 67.22(-0.36 पैसे)
फरीदाबाद 73.74(-0.15 पैसे) 66.28(-0.30 पैसे)
गुड़गांव 73.55(-0.24पैसे) 66.09(-0.30 पैसे)
Next Story