Begin typing your search above and press return to search.

अच्छी खबर : 14 दिनों से देश के 78 जिलों में नहीं आया कोई केस…. मरीजों का आंकड़ा 21 हजार से पार, 42 सौ से ज्यादा संक्रमित हुए ठीक … देखिये कहां हैं कितने पॉजेटिव मरीज

अच्छी खबर : 14 दिनों से देश के 78 जिलों में नहीं आया कोई केस…. मरीजों का आंकड़ा 21 हजार से पार, 42 सौ से ज्यादा संक्रमित हुए ठीक … देखिये कहां हैं कितने पॉजेटिव मरीज
X
By NPG News

नयी दिल्ली 23 अप्रैल 2020। कोरोना को लेकर देश में हालात स्थिर है। 24 घंटे में 1409 कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जबकि 388 लोग ठीक हुए हैं। देश में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का अनुपात 19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 21393 लोग कोरोना से पीड़ित हैं, जिनमें 681 लोगों की मौत हुई है। वहीं 4257 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 4 जिले ऐसे थे, जहां 28 दिन से कोई केस नहीं आये थे अब उन जिलों की संख्या बढ़कर 12 हो गयीहै। देश में 78 ऐसे जिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं है।

देश में कोरोना मरीजों में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5652 की संख्या है। वहीं गुजरात में 2407, दिल्ली में 2248, राजस्थान में 1890, तमिलनाडु में 1629, मध्यप्रदेश में 1592, यूपी में 1449, तेरंगाना में 945, आंध्र प्रदेश में 813, पश्चिम बंगाल में 456, केरल 438, कर्नाटक 427, जम्मू कश्मीर 407, हरियाणा में 262 और पंजाब में 251 है। बिहार में 143, ओड़िशा में 83, झारखंड में 49, उत्तराखंड में 46, हिमाचल में 40, छत्तीसगढ़ में 36 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

Next Story