Begin typing your search above and press return to search.

अच्छी खबर: सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई कम, जानें बाजार में क्या है भाव

अच्छी खबर: सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी हुई कम, जानें बाजार में क्या है भाव
X
By NPG News

नईदिल्ली 26 अक्टूबर 2020. धनतेरस और दिवाली से पहले सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर है। देशभर के सर्राफा बाजारों में आज सोना-चांदी दोनों सस्ता हो गए हैं। शुक्रवार को बंद भाव के मुकाबले आज यानी 26 अक्टूबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 254 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50969 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 1352 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी आज 61193 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।

अक्टूबर के अगले तीन चार दिनों तक सोने के दाम में गिरावट देखी जा सकती है. लेकिन नवंबर के पहले सप्ताह से सोने के भाव में उछाल आ सकती है. अगले महीने दिवाली धनतेरस तक सोने के भाव 55000 रुपये प्रति दस के पार तक जा सकते हैं. त्योहारों के समय बढ़ती मांग की वजह के कई जगहों पर डीलर्स अधिक रेट वसूल रहे हैं. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने का भाव 50,866 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि वहीं चांदी 62,425 प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई थी.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 26 अक्टूबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 26 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 अक्टूबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50969 51223 -254
Gold 995 (23 कैरेट) 50765 51018 -253
Gold 916 (22 कैरेट) 46688 46920 -232
Gold 750 (18 कैरेट) 38227 38417 -190
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29817 29965 -148
Silver 999 61193 Rs/Kg 62545 Rs/Kg -1352 Rs/Kg
Next Story