Begin typing your search above and press return to search.

गुड NEWS: सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर बड़ी गिरावट, तीन दिन में सोना इतने रुपये हुआ सस्ता…जानिए आज 10 ग्राम Gold का Rate

गुड NEWS: सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर बड़ी गिरावट, तीन दिन में सोना इतने रुपये हुआ सस्ता…जानिए आज 10 ग्राम Gold का Rate
X
By NPG News

नईदिल्ली 13 जनवरी 2019। सोने के दाम में सोमवार को भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 600 रुपये टूटकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चांदी 325 रुपये उतरकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना है। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी छह डॉलर की गिरावट लेकर 1,551.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

Gold Rate में दस जनवरी, 2020 को प्रति दस ग्राम 80 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, नौ जनवरी 2020 को Gold Price 766 रुपये टूट गया था। इस तरह देखा जाए तो पिछले तीन सत्र में सोने की कीमत में 1,082 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।

चांदी ने भी खोई अपनी चमक

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर की नरमी के साथ 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। विदेशों में कीमतों में गिरावट का असर स्थानीय बाजार में भी देखा गया है। इसके साथ ही डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा में आ रही मजबूती का असर भी कीमती धातुओं पर दिख रहा है। आज सोना स्टैंडर्ड 600 रुपये फिसलकर 41,070 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 40,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये टूटकर 30,800 रुपये के भाव बोली गयी।

इस दौरान चांदी हाजिर 325 रुपये की गिरावट लेकर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 252 रुपये उतरकर 46,659 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

Next Story