छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर….जल्द खुलने वाली है अब अंग्रेजी शराब की दुकानें…. आबकारी मंत्री ने दिये संकेत
रायपुर 28 मई 2021। छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। देसी शराब के बाद अब जल्द ही अंग्रेजी शराब की दुकानें भी खुल सकती है। कोरोना की रफ्तार इसी तरह से गिरती रही तो 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब की दुकानों को भी खोला जा सकता है। अभी अंग्रेजी शराब सिर्फ आनलाइन ही उपलब्ध है या फिर ओटीपी के जरिये ही पिकअप फैसलिटी के तहत शराब ली जा सकती है।
26 मई से प्रदेश के कई जिलों में अनलॉक के आदेश में देसी शराब दुकानों को भी खोलने का आदेश दे दिया गया था। हालांकि देसी शराब दुकानों में जिस तरह से लोगों की भीड़ उमड़ी थी, उसके बाद चिंताएं जरूर बढ़ गयी थी।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी संकेत दिये है कि 31 मई के बाद प्रदेश में अंग्रेजी शराब दुकानों को भी खोलने का विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि देसी और अंग्रेजी शराब दुकान एक साथ खोले जाने के बाद भीड़ जुटने की ज्यादा संभावना थी, इसलिए ये निर्णय लिया गया कि पहले सिर्फ देसी शराब की दुकानें ही खोली जायेगी। 31 मई के बाद अंग्रेजी शराब दुकानों को लेकर विचार किया जा सकता है।