Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर : कल से बढ़ जायेगी प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग कैपिसिटी…. हर दिन 300 से ज्यादा मरीजों की हो पायेगी जांच…. कोरोना से निपटने के लिए होगा ये सबसे कारगर कदम

छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए अच्छी खबर : कल से बढ़ जायेगी प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग कैपिसिटी…. हर दिन 300 से ज्यादा मरीजों की हो पायेगी जांच…. कोरोना से निपटने के लिए होगा ये सबसे कारगर कदम
X
By NPG News

रायपुर 30 मार्च 2020। कोरोना की जंग मजबूती से लड़ रहे छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी अच्छी खबर है। कल से छत्तीसगढ़ की टेस्टिंग कैपिसिटी बढ़ जायेगी। केंद्र सरकार से मिली प्रर्याप्त टेस्टिंग किट के बाद प्रदेश में अब जांच की क्षमता 6 से 10 गुणा तक बढ़ जायेगी।

अभी की मौजूदा परिस्थिति में हर दिन करीब 50 से 60 कोरोना संदिग्धों की जांच हो रही है, लेकिन टेस्टिंग किट और अन्य सुविधा मिल जाने के बाद अब प्रदेश में हर दिन 300 से 500 संदिग्धों की जांच हो जायेगी।

दरअसल प्रदेश में सरकारी आंकड़ों को ही देखें तो अभी तक सिर्फ 580 सैंपल ही लिये जा सकते हैं, जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लाकडाउन के साथ टेस्टिंग कैपिसिटी को भी बढ़ाना जरूरी है, ऐसे में छत्तीसगढ़ में कल से बढ़ रही टेस्टिंग कैपिसिटी प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।

छत्तीसगढ़ में दो सरकारी लैब एम्स और जगदलपुर में टेस्टिंग प्रोसेस चल रहा है, वहीं दो प्राइवेट लैब को भी छत्तीसगढ़ में मान्यता मिली हुई है। जाहिर है जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हो पायेगी, उपचार में उतनी ही ज्यादा मदद मिलेगी। अभी प्रदेश में संदेह और लक्षण के आधार पर ही जांच हो रही है, जबकि मौजूदा वक्त में जरूरत हर उस शख्स की जांच की है, जिनमें थोड़े से भी सिम्टम नजर आते हैं।

Next Story