Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए अच्छी खबर…इन ट्रेनों को दिया गया एक्सटेंशन…पहले जून-जुलाई तक मिली थी इजाजत….

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए अच्छी खबर…इन ट्रेनों को दिया गया एक्सटेंशन…पहले जून-जुलाई तक मिली थी इजाजत….
X
By NPG News

रायपुर 23 जून 2021 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियों के परिचालन में वृद्धि करते हुए 1 जुलाई 2021 से आगामी आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों को जून माह के अंत तक एवं जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक चलाने का निर्णय पूर्व में जारी किया गया था जिसमें संशोधन करते हुए इन्हें आगामी आदेश तक चलाया जाने का निर्णय हुआ है जिसकी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है
(1) गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
(2) 02888 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 03 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
(3)02857 विशाखापट्टनम एलटीटी स्पेशल ट्रेन 04 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
(4) 02858 एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
(5) 02866 पुरी- एलटीटी- स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
(6) 02865 एलटीटी- पुरी- स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी
(7) 02880 भुवनेश्वर -एलटीटी- स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी
(8) 02879 एलटीटी- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 03 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी
(9) 02827 पुरी-सूरत स्पेशल ट्रेन 04 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
(10) 02828 सूरत-पूरी स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी
(11) 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 27 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
(12) 02906 हावड़ा ओखा- स्पेशल ट्रेन 29 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
(13) 09205 पोरबंदर-हावडा- स्पेशल ट्रेन 30 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
(14) 09206 हावडा पोरबंदर- स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।

Next Story