Begin typing your search above and press return to search.

LPG ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, मिल रहा है 500 रुपए का कैशबैक…..जानिये सिलेंडर बुक कर आप कैसे पा सकते हैं कैशबैक

LPG ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, मिल रहा है 500 रुपए का कैशबैक…..जानिये सिलेंडर बुक कर आप कैसे पा सकते हैं कैशबैक
X
By NPG News

रायपुर 6 दिसंबर 2020। अगली बार आप अपना घर का गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) बुक करते समय 500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. जी हां ये सच है, बस आपको अपना गैस सिलेंडर बुक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. दरअसल Paytm एक खास ऑफर लाया है. इसके तहत अगर आप Indane oil या Bharat Petroleum का Gas Cylinder बुक करते हैं तो आपको 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा. आइये जानते हैं कि Paytm के जरिए कैसे गैस सिलेंडर बुकिंग कर आप इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं.

इस तरह Paytm से बुक करें Gas Cylinder

  • अपने स्मार्टफोन (smartphone) में पेटीएम ऐप (Paytm app) ओपन करें
  • ऐप ओपन होने के बाद होम स्क्रीन पर अगर ऑप्शन नहीं दिख रहा तो show more पर क्लिक कीजिए
  • इसके बाद Recharge and Pay Bills का विकल्प आपको बायीं तरफ दिखाई देगा, जैसे ही आप इसपर टैप करेंगे, आपको कई विकल्प मिलेंगे, इन्हीं में से एक ऑप्शन आपको Book a Cylinder का भी मिलेगा
  • बुक सिलेंडर पर क्लिक करने के बाद आपको गैस प्रोवाइडर चुनना होगा, भारत गैस (Bharat Gas), इंडियन (Indane Gas) या फिर एचपी गैस (HP Gas)
  • गैस प्रोवाइडर चुनने के बाद गैस एजेंसी में दिया रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर एलपीजी आईडी डालें
  • जैसे ही आप डिटेल्स डालकर Proceed पर क्लिक करेंगे आपके सामने एलपीजी आईडी, कंज्यूमर का नाम और एजेंसी का नाम आ जाएगा. नीचे की तरफ गैस सिलेंडर के लिए ली जाने वाली राशि नजर आएगी

इन बातों का रखना होगा ध्यान These things have to be taken care of

  • Paytm के जरिए गैस सिलेंडर की पहली बार बुकिंग करने पर 500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.
  • Paytm Offer का इस्तेमाल ग्राहक ऑफर पीरियड के दौरान एक ही बार कर सकेंगे. इस ऑफर का फायदा तभी मिलेगा जब कम से कम 500 रुपये पे करने होंगे.
  • ये ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक वैलिड है.
  • Paytm Gas Booking Promocode का FIRSTLPG प्रोमोकोड का कोड प्रोमोकोड सेक्शन में डालना होगा.
  • इस प्रोमोकोड पर 500 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है.
  • यदि प्रोमोकोड डालना भूल गए हैं तो कैशबैक नहीं मिलेगा, ध्यान रखें कि ये प्रोमोकोड पेटीएम के जरिए पहले गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए है.

व्हाट्सएप के माध्यम से एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करें

सभी इंडेन एलपीजी गैस ग्राहक अब नए नंबर 7718955555 पर कॉल करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर भी बुकिंग की जा सकती है। एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग करते समय, आपको बस इतना करना है कि व्हाट्सएप मैसेंजर पर REFILL टाइप करें और इसे 7588888824 पर भेज दें। हालांकि, यह पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही किया जाना चाहिए।

Next Story