Begin typing your search above and press return to search.

CG-कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर: प्रायवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए आदेश जारी, डाॅ खूबचंद बघेल और आयुष्मान योजना में इलाज के लिए सरकार ने तय किया ये रेट

CG-कोरोना मरीजों के लिए अच्छी खबर: प्रायवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए आदेश जारी, डाॅ खूबचंद बघेल और आयुष्मान योजना में इलाज के लिए सरकार ने तय किया ये रेट
X
By NPG News

रायपुर 14 अप्रैल 2021। राज्य शासन द्वारा कोविड उपचार की अनुमति प्राप्त प्राइवेट अस्पताल जो कि डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत भी है, ऐसे समस्त अस्पतालों में कोविड उपचार की दर संबंधी आदेष जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल जारी आदेष के अनुसार इस योजना के तहत प्रतिदिन के मान से जनरल वॉर्ड हेतु- रू 2000 , एच डी यू (ऑक्सीजन के साथ) 5500 रूप्ये,आईसीयू (बिना वेंटिलेटर के) रू 7000 और आईसीयू (वेंटिलेटर के साथ)- रू 9000 रूपये निर्धारित किए गए हैं। आरटी पी सी आर की दर 550 रखी गई है। उपरोक्त पैकेज दर की परिभाषा एबी – पीएमजेवाई 2.0 गाइडलाइन के अनुसार होगी। सीटी स्कैन की दजांच पर विषेष परिस्थिति में प्रतिबंध हटाया जाता है जिससे कोविड 19 महामारी के दौरान भर्ती मरीज को इसकी सुविधा मिल सके।
ज्ञात हो कि इसके पूर्व विभाग ने 12 अप्रैल को निजी अस्पतालों में उक्त योजनाओं के तहत पंजीकृत लोगों के लिए 20 प्रतिषत बिस्तर आरक्षित करने के आदेष जारी किए थे।

Next Story