Begin typing your search above and press return to search.

BSNL ग्राहकों के लिए अच्छी खबर: वैलिडिटी खत्म हो रही हो तब भी चिंता न करें, इतने तारीख तक बिना रिचार्ज के चलता रहेगा आपका नंबर…. जानिए

BSNL ग्राहकों के लिए अच्छी खबर: वैलिडिटी खत्म हो रही हो तब भी चिंता न करें, इतने तारीख तक बिना रिचार्ज के चलता रहेगा आपका नंबर…. जानिए
X
By NPG News

रायपुर 31 मार्च 2020। देश में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहकों को एक सुविधा मुहैया कराई है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए दो नए ऑफर्स का ऐलान किया है। BSNL ने 20 अप्रैल 2020 तक अपने रिचार्ज की वैलिडिटी बढ़ा दी है। इसके अलावा कंपनी बिना कोई पैसा वसूल सभी ग्राहकों को 10 रुपये का टॉक टाइम ऑफर कर रही है।

लाॅक डाउन के वर्तमान कठिन समय में भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा अपने प्री पेड मोबाईल उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। 22 मार्च से लाॅक डाउन के दौरान अवधि बढ़ाने के लिए रिचार्ज नहीं कर पा रहे है ऐसे उपभोक्ताओं की वैधता 20 अप्रेल तक के लिए निशुल्क बढ़ा दी गई है ताकि उनका इनकमिंग काॅल आना जारी रहे।

इसके अतिरिक्त लाॅक डाउन अवधि के दौरान जिन उपभोक्ताओं का बैलेन्स जीरो हो गया है या हो जाएगा, उनको भी 10/- रू. का टाॅक टाइम प्रदान किया जा रहा है। बीएसएनएल उपभोक्ता “Go Digital” के माध्यम से अपना अकाउण्ट रिचार्ज कर सकतें है। रिचार्ज के लिए “My BSNL Mobile app”, www.portal.bsnl.in वेबसाइट एवं अन्य लोकप्रिय श्ॅंससमजश् पर सेवा उपलब्ध है।

Next Story