Begin typing your search above and press return to search.

खुशखबरी: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बनीं, खास अंदाज में किया बेटी का स्वागत…….

खुशखबरी: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन तीसरी बार मां बनीं, खास अंदाज में किया बेटी का स्वागत…….
X
By NPG News

मुंबई 2 जुलाई 2021। बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार मां बन गई हैं। लीजा ने बेटी को जन्म दिया है। लीजा हेडन और उनके पति डिनो लालवानी (Dino Lalvani) ने अपने तीसरे बच्चे का स्वागत किया है। हालांकि, लीजा ने इस बात का जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। दरअसल, एक यूजर के पूछे गए सवाल पर उन्होंने ये जानकारी साझा की है। लीजा के पहले से दो बेटे हैं और उन्होंने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि वह अपने तीसरे बच्चे के रूप में एक बेटी चाहती हैं। दरअसल, एक यूजर ने लीजा की एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए सवाल पूछा कि उनके तीनों बच्चे कहां है, तब लीजा ने अपनी बेटी के बारे में खुलासा किया। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हे, क्या तुम मुझे बता सकती हो कि तुम्हारे तीनों छोटे छोटे बच्चे कहां है? इस पर लीजा ने एक खूबसूरत सा जवाब दिया और कहा, ‘मेरी बाहों में।’ बस इसी के बाद से फैंस लीजा को बधाइयां दे रहे हैं और सुखी जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।लीजा हेडनबता दें, इससे पहले लीजा हेडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह कहती नजर आई थीं कि, ‘आलस की वजह से वह अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को नहीं दे पाईं। वह कैमरे को बेटे जैक की तरफ घुमाती हैं और बोलती हैं कि जैकी क्या तुम लोगों को बता सकते हो कि मम्मी की टमी में क्या है? जैक बोलते है कि बेबी सिस्टर।’ उससे पहले भी लीजा को एक बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ यूजर्स ने ट्रोल कर दिया था। एक यूजर ने कमेंट करते हुए उनसे पूछ लिया था कि वे हर वक्त प्रेग्नेंट ही रहती हैं, क्या आपको प्रेग्नेंट होना अच्छा लगता है? इसके जवाब में लीजा ने कहा था- हां, मुझे अच्छा लगता है, ये बेहद खास समय होता है लेकिन अब और नहीं। मैं बच्चे के जन्म के बाद लाइफ में आगे बढ़ूंगी।
बधाई हो बधाई! लीजा हेडन दूसरी बार बनीं मां, क्यूट तस्वीर शेयर कर बताया बच्चे का नाम
लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर 2016 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी। दोनों थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। लीजा के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं। दोनों ने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी।लीजा हेडन ने फिल्म ‘आइशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो ‘हाउसफुल 3’, ‘द शौकीन्स’, रास्कल्स, ‘क्वीन’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। साथ ही कई जानी-मानी मैग्जीन की कवर गर्ल बन अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। इसके अलावा वह एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं।5 साल में तीसरी बार मां बनी अक्षय कुमार की एक्ट्रेस, फैन ने पूछा सवाल तो एक्ट्रेस ने इस अंदाज में दिया जवाब | Akshay Kumar Actress Lisa hayden Becomes Mother for

Next Story