Begin typing your search above and press return to search.

GOLD RATE : 49 हजार रुपए से नीचे आया सोना…..सोना-चांदी की कीमत में आयी भारी कमी…. खरीदने का ये है सुनहरा वक्त

GOLD RATE : 49 हजार रुपए से नीचे आया सोना…..सोना-चांदी की कीमत में आयी भारी कमी…. खरीदने का ये है सुनहरा वक्त
X
By NPG News

नयी दिल्ली 23 जनवरी 2021। सोने में तीन दिनों से जारी तेजी शुक्रवार (22 जनवरी) को थम गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोने पिछले दिन 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 806 रुपये टूटकर 66,032 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 66,838 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) ने कहा, ‘‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी।

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना कमजोर

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में कमजोरी के रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में भाव में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) ने कहा कि कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। इंटरनेशनल मार्केट में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी।

सोने की घरेलू डिमांड में आएगा सुधार

जानकारों का कहना है कि सोने की घरेलू डिमांड में सुधार आएगा। मकर संक्रांति के बाद शादी-विवाह की सीजन शुरू हो गया है, जिसका असर मार्केट में पड़ता दिखेगा। बताया जा रहा है कि सोने की खरीदारी में 10 से 20 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में 22 जनवरी को गोल्ड फ्यूचर के भाव में 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सोना यहां 88 रुपए गिरकर 49,360 रुपए प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड किया गया जबकि चांदी में 77 फीसदी की गिरावट आई है, प्रति किलो चांदी का दाम 66,784 रुपये है।

Next Story