Begin typing your search above and press return to search.

GOLD RATE : लगातार तीसरे दिन बढ़ी सोने-चांदी की कीमत…….जानिये अब कितनी हो गयी है कीमतें…. बीते साल 28 फीसदी बढ़ी सोने की कीमत

GOLD RATE : लगातार तीसरे दिन बढ़ी सोने-चांदी की कीमत…….जानिये अब कितनी हो गयी है कीमतें…. बीते साल 28 फीसदी बढ़ी सोने की कीमत
X
By NPG News

नयी दिल्ली 19 जनवरी 2021। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के भाव चढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी मंगलवार को सोना 198 रुपये बढ़कर 48,480 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिकयुरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 48,282 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था। चांदी में भी तेजी का रुख रहा और मंगलवार को भाव 1,008 रुपये बढ़कर 65,340 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन यह 64,332 रुपये प्रति किलो पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों में ही तेजी रही। सोना जहां बढ़कर 1,843 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं चांदी भी 25.28 डालर प्रति औंस हो गई।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 81 रुपये की तेजी के साथ 48,975 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 81 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,975 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,006 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा की गई ताजा सौदों की लिवाली से सोना वाायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.69 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,842.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी का भाव 520 रुपये की तेजी के साथ 65949 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलिवरी वाली चांदी की वायदा की कीमत 520 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 65949 रुपये प्रति किलो हो गई। इसमें 12208 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा किए गए ताजा सौदों की लिवाली से चांदी की वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 1.87 प्रतिशत की तेजी दर्शाती 25.33 डॉलर प्रति औंस चल रही थी।

पिछला साल सोने के लिए बहुत ही शानदार (Gold Price in 2020) साबित हुआ है। बीते साल सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी। अगस्त के महीने में तो सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड ही बना दिया था और अपना ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोने की कीमत बढ़ी। वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ। इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी।

Next Story