Begin typing your search above and press return to search.

सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, कीमत पहुंची 45000 रु के पार… चांदी की भी चमक हुई तेज, जानिए क्या चल रहा है भाव…

सोने की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, कीमत पहुंची 45000 रु के पार… चांदी की भी चमक हुई तेज, जानिए क्या चल रहा है भाव…
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 अप्रैल 2020। सोने की कीमत में बड़ी तेजी आई है। सोना जहां 2000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल गया तो वहीं चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमत में 1890 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली। सोने की कीमत में ये उछाल लॉकडाउन की वजह से देखने को मिल रही है। अप्रैल महीने के शुरूआत से ही सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है। कोरोना महामारी को रोकन के लिए लॉकडाउन के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार भले ही बंद है पर बुलियन मार्केट में मंगलावर को सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को 10 ग्राम सोना 1185 रुपये चढ़कर 45121 रुपये पर पहुंच गया है जबकि चांदी भी 1890 रुपये प्रति किलोग्राम उछली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

धातु शुद्धता 7 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 45121 43936 1185
Gold 995 44940 43760 1180
Gold 916 41331 40245 1086
Gold 750 33841 32952 889
Gold 585 26396 25703 693
Silver 999 42200 40310 1890

सोने की कीमत के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को चांदी के दाम में 1890 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) पर अगर आज सोने-चांदी की कीमत की बात करें तो 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 45121 रुपए प्रति 10 रहा तो वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 44940 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी की कीमत 42200 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

Next Story