Begin typing your search above and press return to search.

GOLD: सोना के दामों में आई गिरावट, चांदी 1021 रुपये टूटी, जानें सर्राफा बाजार का आज का भाव

GOLD: सोना के दामों में आई गिरावट, चांदी 1021 रुपये टूटी, जानें सर्राफा बाजार का आज का भाव
X
By NPG News

नईदिल्ली 11 फरवरी 2021. गुरुवार को सर्राफा बाजारों में चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि सोना भी सस्ता हुआ है। आज सोना 111रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 47842 रुपये पर खुला वहीं, चांदी 1021 रुपये गिरकर 67962 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। बता दें बजट से लेकर अब तक सोना 1551 रुपये तक सस्ता हो चुका है, जबकि चांदी 1764 रुपये कमजोर हो चुकी है। एक फरवरी को पेश बजट से पहले 29 जनवरी को सोना 49393 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69726 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 फरवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु 11 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 10 फरवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 47842 47953 -111
Gold 995 (23 कैरेट) 47650 47761 -111
Gold 916 (22 कैरेट) 43823 43925 -102
Gold 750 (18 कैरेट) 35882 35965 -83
Gold 585 ( 14 कैरेट) 27988 28053 -65
Silver 999 67962 Rs/ Kg 68983 Rs/ Kg -1021 Rs/ Kg
Next Story