Begin typing your search above and press return to search.

GOLD: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, चांदी चमकी, जानिए – 10 ग्राम सोने के लिए आज कितना करना होगा खर्च?

GOLD: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, चांदी चमकी, जानिए – 10 ग्राम सोने के लिए आज कितना करना होगा खर्च?
X
By NPG News

नईदिल्ली 26 फरवरी 2021. वैश्विक बाजारों में बिकवाली के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 358 रुपये की गिरावट के साथ 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. अकेले पिछले दो महीनों में सोना 3,000 से ज्यादा सस्ता हो चुका है. वहीं, अगर अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई से तुलना करें तो सोना 10,000 से ज्यादा की गिरावट ले चुका है.

दूसरी ओर, चांदी की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 69,159 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसका पिछला बंद भाव 69,008 रुपये किलो था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर सोने में बिकवाली के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 358 रुपये की गिरावट आई.’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,792 डॉलर प्रति औंस और चांदी मामूली गिरावट के साथ 27.56 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति 10 ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं) 999 (प्योरिटी)- 46,838
995- 46,650
916- 42,904
750- 35,129
585- 27,400
सिल्वर 999- 69,226

Next Story