Begin typing your search above and press return to search.

GOLD हुआ फिर महंगा, अप्रैल में ही सोना हो सकता है 45 हजारी…. चांदी भी हुई महंगी, जानिए क्‍या हैं आज गोल्ड का भाव

GOLD हुआ फिर महंगा, अप्रैल में ही सोना हो सकता है 45 हजारी…. चांदी भी हुई महंगी, जानिए क्‍या हैं आज गोल्ड का भाव
X
By NPG News

नईदिल्ली 4 अप्रैल 2020। कोरोना महामारी से बेजार हो चुके दुनिया के शेयर बाजारों की स्थिति से निवेशक अब सोने-चांदी की ओर रुख कर रहे हैं। सुरक्षित निवेश के रूप में भारत के सर्राफा बाजारों में सोने की चमक लॉकडाउन के बाद और देखने को मिल सकती है। बीते वित्तवर्ष (2019-20) में सोना हर 10 ग्राम पर 11000 रुपये का रिटर्न दे चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिर्फ अप्रैल में ही सोने के के भाव में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी आ सकती है और यह 45 हजार प्रति 10 ग्राम का भाव छू सकता है।

शुक्रवार को 448 रुपये बढ़कर 43,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, स्थानीय हाजिर बाजार में तेजी के रुझान से वायदा बाजार को भी बल मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी सोना 448 रुपये या 1.04 फीसदी की वृद्धि के साथ 43,688 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

सोने के साथ ही चांदी का वायदा भाव भी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव शुक्रवार को 3.61 फीसद या 1439 रुपये की जबरदस्त तेजी के साथ 41,311 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ है।

सप्ताह के अंत तक 45 हजार तक पहुंच सकती है कीमत : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के साथ ही सबसे ज्यादा सोने की कीमत में इजाफा देखा जा रहा है. सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, चांदी की कीमत में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक सोने की कीमत 45, 000 तक जा सकती है. इससे पहले गुरूवार को वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की कीमत में तेजी आयी थी, जिसका असर आज भारतीय बाजारों में देखने को मिल रहा है. वैश्विक बाजारों में सोने की बात करें तो आज वहां के दामों में हल्की गिरावट आयी है.

देखें कैसे चढ़ा सोना

माह कीमत
3 अप्रैल 2020 43936
24 फरवरी 2020 44,472
जनवरी 2020 41000
दिसंबर 2019 39108
नवंबर 2019 38031
अक्तूबर 2019 38578
सितंबर 2019 36913
अगस्त 2019 38656
जुलाई 2019 34517
जून 2019 34206
मई 2019 32098
अप्रैल 2019 31756
मार्च 2019 31734
फरवरी 2019 32981
जनवरी 2019 33056
Next Story