Begin typing your search above and press return to search.

गोल्ड हुआ सस्ता…. चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानिए आज किस भाव पर बिक रहा सोना

गोल्ड हुआ सस्ता…. चांदी के दामों में भी आई गिरावट, जानिए आज किस भाव पर बिक रहा सोना
X
By NPG News

नईदिल्ली 3 जून 2020। खुदरा बाजार से सोने का भाव आ गया है। आज बुधवार को सोना कल यानी मंगलवार की तुलना में थोड़ा नरम है। 2 जून यानी मंगलवार को बुलियन मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत में 141 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी, इस तेजी के साथ ही सोना 47184 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, लेकिन अंत में यह महज 32 रुपये की तेजी के साथ 47075 रुपय रह गया। वहीं सुबह चांदी भी 340 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुई बाद में थोड़ी कमजोर होकर 210 रुपये की तेजी के साथ 49540 रुपये पर पहुंच आ गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। ibjarates के मुताबिक 2 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

वैश्विक बाजार की बात करें तो आज सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि इक्विटी बाजार अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने को लेकर आश्वस्त थे। हाजिर सोना 0.2% की गिरावट के साथ 1,722.93 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में प्लैटिनम 0.1% चढ़कर $839.52, जबकि चांदी 0.6% गिरकर $17.98 रही। हालांकि, अमेरिका में विरोध प्रदर्शन से सोने में गिरावट आई।

सोने को अक्सर राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितता के समय वैकल्पिक निवेश के रूप में देखा जाता है। अमेरिकी डॉलर सूचकांक जो छह अन्य मुद्राओं के बदले 0.17% गिरकर दो महीने के निचले स्तर 97.49 पर था। कोरोना के बीच अर्थव्यवस्था खुलने से सोने के बदले इक्विटी में कुछ तेजी देखी गई है। अतिरिक्त प्रोत्साहन की उम्मीद से वैश्विक शेयर तीन महीने के उच्च स्तर पर चले गए हैं।

वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 140 रुपये की उछाल देखी जा रही है। इसके साथ ही अब 23 कैरेट सोने की कीमत 46995 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 43091 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

Next Story