Begin typing your search above and press return to search.

फिर महंगा हुआ सोना: एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंची कीमत, पिछले 10 दिन ऐसी रही Gold-Silver की चाल… जानिए आज का भाव

फिर महंगा हुआ सोना: एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंची कीमत, पिछले 10 दिन ऐसी रही Gold-Silver की चाल… जानिए आज का भाव
X
By NPG News

नईदिल्ली 13 जून 2020. सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 47513 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,991 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में मजबूती और रुपये का मूल्य घटने के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 153 रुपये की तेजी देखी गई.’

8 जून को देश भर के सर्राफा बाजारों में सोने की औसत कीमत 46489 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। नौ जून को यह 46844 रुपये, 10 जून को 47005 रुपये, 11 जून को 47419 और 12 जून को 47513 रुपये पर पहुंच गई। इससे पहले एक जून से 8 जून के बीच एकाध दिन छोड़ दिया जाए तो रोजाना सोने के भाव गिरे। बता दें एक जून से 12 जून के बीच 10 कारोबारी दिन में 24 कैरेट सोना 470 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुका है। वहीं चांदी 1575 रुपये सस्ती हुई है।

COVID -19 के कारण अर्थव्यवस्था मे गिरावट का डर होने से कॉमेक्स सोना 1750 डॉलर प्रति औंस के करीब एक बार फिर पहुंच चुका है जबकि घरेलु वायदा बाजार मे भी सोना 47000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर है। कॉमेक्स और घरेलु बाजार मे सोना सप्ताह मे 3 फीसदी तेज़ हुआ है जबकि चांदी 1.5 फीसदी तेज़ हुई है। मुद्रास्फीति के माहौल में सोना आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन करता है। जोखिम में अचानक उलटफेर ने निवेशकों को कीमती धातुओं के बजाय डॉलर और अमेरिकी कोषागार मे निवेश के लिए आकर्षित किया है।

पिछले 10 दिन देशभर के सर्राफा बाजारों में ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

डेट सोने का भाव रुपये/10 ग्राम चांदी का भाव रुपये/ किलोग्राम
12 जून 2020 47513 47755
11 जून 2020 47419 48485
10 जून 2020 47005 47820
9 जून 2020 46844 47695
8 जून 2020 46489 47800
5 जून 2020 46696 47800
4 जून 2020 46767 47930
3 जून 2020 46845 48295
2 जून 2020 47075 49540
1 जून 2020 47043 49330
Next Story