Begin typing your search above and press return to search.

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, Gold का भाव पहुंचा 46 हजार के पार, चांदी की चमक भी हुई तेज… जानिए आज का सोने का भाव

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल, Gold का भाव पहुंचा 46 हजार के पार, चांदी की चमक भी हुई तेज… जानिए आज का सोने का भाव
X
By NPG News

नई दिल्ली 21 अप्रैल 2020। सोने और चांदी के वायदा कारोबार में आज तेजी देखने को मिल रही है. सोने के दाम दोबारा से 46000 के पास पहुंच रहे हैं और चांदी की चमक भी बढ़ती नजर आ रही है. मंगलवार को बाजार खुलके ही सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सोना मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब 312 रुपए तक बढ़ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में 312.00 रुपए की तेजी आई और सोना 46026.00 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। सोने एमसीएक्स पर 45,825.00 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा। पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में करीब 1800 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई, लेकिन मंगलवार को सोने की कीमत में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी आई। आज MCX पर चांदी 42755.00 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

वायदा बाजार में सोने का भाव सोमवार को गिरावट रही, लेकिन मंगलवार को बाजार खुलते ही तेजी नजर आई। सोने (MCX) पर 45,825.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, लेकिन सुबह 10 बजे इसकी कीमत 46026.00 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। बुलियन मार्केट में मंगलवार सुबह सोना एक बार फिर 46000 के पार पहुंच गया। मंगलवार को 999 शुद्धता वाला सोना 46074 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा तो वहीं चांदी में भी 430 रुपये प्रति किलोग्राम उछल दिख रही है। चांदी की कीमत 42710 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

सोने की कीमत में ये तेजी अभी बने रहने की उम्मीद है। Angel Broking के कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक अगले एक महीने में सोने की वैश्विक कीमत $1,780 के स्तर पर पहुंच सकता है। अनुज गुप्ता के मुताबिक MCX पर सोने के दाम 50,000 रुपए तक पहुंच सकता है। ऐसे में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की कीमत में तेजी की उम्मीद है। अक्षय तृतीया 2020 के मौके पर लोग सोना खरीदना शुभ मानते हैं। अगर पिछले साल के अक्षय तृतीया 2019 के सोने की दामों से इस साल की कीमत की तुलना करें तो आपको सोने की कीमत में आई महंगाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। 7 मई 2019 को अक्षय तृतीया के मौके पर सोने 31726 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था। वहीं आज के सोने की कीमत से इसकी तुलना करें तो सोने की कीमत में 15094 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। सोने में 1 साल के भीतर 47.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

रेलीगेयर कमोडिटी की वाइस प्रेसिडेंट सुंगधा सचदेवा के मुताबिक सोने की कीमत में तेजी के आसार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत को अच्छा सपोर्ट मिलने वाला है। सोने के दाम में 1,670 प्रति औंस तक की तेजी है, जो आने वाले दिनों में 1,840 प्रति औंस तक पहुंच सकता है। अआगर आप सोने में निवेश के लिए सोच रहे हैं तो आप केंद्र सरकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) में निवेश कर सकते हैं।

जानकारों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने के दामों को $1,670 प्रति ounce पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. आने वाले दिनों में सोना अगर $1,780 डॉलर प्रति ऑन्स के सपोर्ट को तोड़ता है तो आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम $1,840 प्रति ऑन्स तक जाने की संभावना है.

Next Story