Begin typing your search above and press return to search.

सोने-चांदी के भाव में फिर तेजी, बनाया नया रिकॉर्ड, Gold अब तक के उच्‍चतम स्‍तर पर…. जानिए क्या हैं नए रेट्स….

सोने-चांदी के भाव में फिर तेजी, बनाया नया रिकॉर्ड, Gold अब तक के उच्‍चतम स्‍तर पर…. जानिए क्या हैं नए रेट्स….
X
By NPG News

नई दिल्ली 14 अप्रैल 2020। वायदा बाजार में सोने और चांदी के दाम में शानदार तेजी देखी जा रही है. पिछले हफ्ते भी सोने ने रिकॉर्ड हाई के दाम छुए थे। सोने की कीमतों में पिछले हफ्ते तेज उछाल आया था। सोमवार को सोने की कीमत 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार करते हुए नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोने में आई तेजी की बड़ी वजह लॉकडाउन और कोरोना है। सोमवार को सोने की कीमत 45909 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। सोमवार को वायदा बाजार में सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी आई। चांदी में भी वायदा कारोबार में तेजी देखी जा रही है और चांदी के दाम में 43,670 रुपए प्रति किलो पर कारोबार हो रहा था.

सोमवार को सोने की कीमत में तेजी आई। लॉकडाउन के कारण कीमती धातुओं का हाजिर बाजार बंद है। वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली। सोमवार को सोना 45909 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की इस उछाल ने उसे ऑलटाइम हाई रेट पर पहुंच दिया है। वहीं चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी आई। सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमत 43,670 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमत की बात करें तो जून के भाव में सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में 1 % की तेजी आई। इस बढ़ोतरी के साथ सोना 45,800 रुपए/10 ग्राम पर पहुंच गया। सुबह 10.40 बजे सोने की कीमत में 1.32% की तेजी आई और 598 रुपए बढ़कर यह 45,892 रुपए/10 ग्राम पर पहुंचा। सोना ऑलटाइम हाई 45909 रुपए /10 ग्राम पर पहुंच गया।

दरअसल कोरोनावायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में निवेश के खतरों को देखते हुए निवेशक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं। पीली धातु सोना हमेशा से निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश रहा है। ऐसे में निवेशकों के रुझान बढ़ने से सोने की कीमत में तेजी आई है।

Next Story