VIDEO”…जो लातों के देवता होते हैं वो बातों से नहीं मानते”…..रमन सिंह को पद्म अवार्ड के मुद्दे पर बृजमोहन ये क्या बोल गये…..
रायपुर 12 जुलाई 2021।रमन सिंह को पद्म पुरस्कार देने की मांग के बीच पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का अजीब बयान सामने आया है। मंत्री रविंद्र चौबे की बयान पर पलटवार करते हुए बृजमोहन ने कहा कि …छत्तीसगढ़ सरकार पुरस्कार के लायक नहीं, इन्हें जनता सबक सिखायेगी, लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं….। इससे पहले आज मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को पद्म पुरस्कार देने की मांग की थी।
मंत्री चौबे ने रमन सिंह को ये पुरस्कार शराब के क्षेत्र में देने को कहा था। मंत्री का ये बयान उस वक्त आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने पद्म पुरस्कारों के लिए राज्यों से सुझाव मांगे हैं। जिसके बाद कृषि मंत्री चौबे ने रमन सिंह का नाम आगे बढ़ाते हुए कहा कि पद्म पुरस्कार तो रमन सिंह को मिलना चाहिये, प्रदेश को शराबमय बनाने के लिए उन्हें ये अवार्ड दिया जाना चाहिये।
इधर मंत्री रविंद्र चौबे के बयान पर पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ….
“भाजपा की नीति तो कांग्रेस से अच्छी थी, उस वक्त तो कम से कम कोचिये तो शराब नहीं बेचते थे, आज घर-घर शराब बिक रही है, तो जो लोग अच्छा काम करते हैं, उन्हें पद्म पुरस्कार मिलना चाहिये, छत्तीसगढ़ सरकार को तो जनता आने वाले समय में सबक सिखायेगी, ये किसी पुरस्कार के लायक नहीं है, जो लातों के देवता हैं, वो बातों से नहीं मानते हैं”