Begin typing your search above and press return to search.

श्रीराम केयर में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती ने शिनाख्त परेड से किया इंकार.. ख़राब स्वास्थ्य का दिया हवाला.. एक हफ़्ते बाद हो सकती है शिनाख्त परेड

श्रीराम केयर में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती ने शिनाख्त परेड से किया इंकार.. ख़राब स्वास्थ्य का दिया हवाला.. एक हफ़्ते बाद हो सकती है शिनाख्त परेड
X
By NPG News

बिलासपुर, 6 मई 2020।शहर के श्रीराम केयर अस्पताल के आईसीयू कक्ष में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती ने आज शिनाख्त परेड करने से इंकार कर दिया। पुलिस की ओर से शिनाख्त परेड की पूरी तैयारी थी।
युवती और उसके परिजन जिसमें उसके पिता शामिल हैं, उन्होंने लगातार समझाईश के बावजूद शिनाख्त परेड में शामिल होने से यह कहते हुए इंकार किया कि, पीड़िता की मानसिक स्थिति अभी बेहतर नहीं है, जैसे ही बेहतर होगी वह पहचान परेड के लिए पुलिस को खुद सुचित करेगी।
युवती नर्सिंग की छात्रा है और बीते 18 मई को ज़हरीले पदार्थ के सेवन के बाद उसे श्रीराम केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी कि युवती के साथ 21 मई को आईसीयू में गैंगरेप हुआ है।युवती ने यह जानकारी अर्धचेतन अवस्था में काग़ज़ पर लिखकर दी थी।
मामले के सामने आने के बाद हंगामा बरप गया और युवती को अपोलो शिफ़्ट किया गया। कल युवती ने मजिस्ट्रेटियल बयान में अनाचार के आरोप को दोहराया। युवती को अपोलो से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
नियमों के तहत युवती को शिनाख्त कर संदेही यों में आरोपियों को पहचानना था, लिहाज़ा पुलिस और मजिस्ट्रेट ( महिला तहसीलदार) के सामने ज़ब युवती से शिनाख्त करने के लिए कहा गया तो युवती और उसके परिजन आज शिनाख्त करने से इंकार कर गए। युवती और परिजनों का तर्क था कि, युवती की मानसिक स्थिति अभी स्थिर नहीं है, शिनाख्तगी के लिए आगामी तारीख वे स्वयं सुचित करेंगे।
मजिस्ट्रेट ( तहसीलदार ) और पुलिस ने आग्रह किया कि, वे पहचान कर लें लेकिन युवती और उसके परिजन नहीं माने। आख़िरकार उनसे लिखित में उनका पक्ष दर्ज किया गया और युवती तथा उसके परिजन चले गए।
इधर मजिस्ट्रेटियल बयान में युवती ने पूर्व में दिए गैंग रेप के बयान के बजाय केवल रेप की बात कही है। पुलिस और मजिस्ट्रेट को अब युवती और उसके परिजनों द्वारा दी जाने वाली उस तारीख़ का इंतज़ार है जबकि संदेहियों की शिनाख्तगी होगी।
विदित हो कि 22 मई से लगातार हर रोज़ पुलिस श्री राम केयर अस्पताल के वार्डबॉय समेत आधा दर्जन लोगों को रोज तलब करती है और घंटो बैठाकर फिर छोड़ती है। संकेत है कि जब तक शिनाख्त परेड नहीं होती तब तक थाने में सभी की पेशी लगातार जारी रहेगी।

Next Story