नईदिल्ली 27 अक्टूबर 2020. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मैट के लिए टीम का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को तीनों में से किसी टीम में जगह नहीं दी और कहा कि उनकी फिटनेस पर नजर रहेगी और उन्हें इस दौरे के लिए टीम में जगह मिल सकती है। रोहित की जगह लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में केएल राहुल को उप-कप्तान चुना गया है। रोहित इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते मुंबई इंडियंस के लिए पिछले दो मैच नहीं खेल पाए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय क्रिकेट फैन्स को रोहित की इंजरी अपडेट के बारे में जानने का हक है।
बीसीसीआई के आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के प्रोग्रेस पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर बनाए रखेगी।’ टीम घोषणा के कुछ देर बाद ही मुंबई इंडियंस ने दो पोस्ट शेयर कीं, जिसमें रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के बाद गावस्कर ने रोहित के मामले में पूरी सफाई मांगी है। गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘हम टेस्ट मैचों की बात कर रहे हैं, जिसमें अभी करीब डेढ़ महीने का समय है।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वह मुंबई इंडियंस के लिए नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह किस तरह की इंजरी है। मुझे लगता है कि उनकी इंजरी को लेकर थोड़ी पारदर्शिता होनी चाहिए कि दरअसल दिक्कत है क्या, इससे लोगों को मदद मिलेगी।’ गावस्कर ने मयंक अग्रवाल का जिक्र किया, जो पिछले दो मैच में नहीं खेल सके हैं, लेकिन फिर भी तीनों फॉर्मैट की टीम में में उनका नाम शामिल है। गावस्कर ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट फैन्स को हक है कि उन्हें इस बारे में पता हो। फ्रेंचाइजी के बारे में हम जानते हैं कि वे किसी टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त नहीं देना चाहती है, लेकिन बात यहां टीम इंडिया की है। भारतीय क्रिकेट फैन होने के नाते उनको यह जानने का हक है।’