Begin typing your search above and press return to search.

CGOA महासचिव से गावस्कर ने की खास चर्चा… सीएम बघेल के प्रयासों की तारीफ के साथ कही यह बातें

CGOA महासचिव से गावस्कर ने की खास चर्चा… सीएम बघेल के प्रयासों की तारीफ के साथ कही यह बातें
X
By NPG News

रायपुर 14 मार्च 2021। अपने जमाने के महानतम भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भला कौन नहीं जानता। आज क्रिकेट में भले आधुनिकता हावी होती जा रही है, लेकिन वास्तविकता यही है कि देश के श्रेष्ठतम खिलाड़ियों का जब नाम लिया जाता है, तो कपिल देव, सुनील गावस्कर, मनोज प्रभारकर, नवजोत सिंह सिद्धु जैसे कई ऐसे नाम है, जो उदाहरण हैं।

छत्तीसगढ़ को ऐसे गौरवशाली प्रतिभावान खिलाड़ियों की मेहमान नवाजी का अवसर मिला है, जहां ना केवल देश के लीजेंड्स, बल्कि विश्व के लीजेंड्री खिलाड़ियों ने आमद दी है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडूलकर, युवराज सिंह, वीरेन्द्र सहवाग सहित तमाम दिग्गजों की एक लंबी फेहरिस्त है। ऐसे में महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर का छत्तीसगढ़ की धरा पर कदम रखना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।

इस खास अवसर पर छग ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने सुनील गावस्कर का छत्तीसगढ़ के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस मौके पर गावस्कर ने जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेल के प्रति विराट हृदय को सराहा, वहीं उन्होंने आयोजन को लेकर सीजीओए महासचिव होरा के साथ खास चर्चा भी की। इससे पहले महासचिव होरा ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के साथ ही वक्त साझा किया और खेलों के आयोजन को लेकर उनसे सार्थक चर्चा की।

ऐसी रही गावस्कर और होरा की चर्चा

सुनील गावस्कर ने महासचिव होरा से चर्चा में कहा कि जब वे पहले यहां पर आए तो केवल चंद कुर्सियां ही स्टेडियम में नजर आती थीं, लेकिन आज यहां पर वल्र्ड सीरिज को होता देख, उन्हें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। गावस्कर ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जहां तारीफ की, तो वहीं क्रिकेट के प्रति रूचि को भी सराहा।

इस बीच महासचिव होरा ने गावस्कर को बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतराष्ट्रीय स्तर का टेनिस स्टेडियम भी निर्माणाधीन है, इसके अलावा इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ियों के लिए भी भूपेश सरकार ने रास्ते खोल दिए हैं। उन्होंने हाल ही में हुए गोंडवाना कप के आयोजन की भी जानकारी से गावस्कर को अवगत कराया। साथ ही इंटरनेशनल लेवल गोंडवाना कप टेनिस जो बीएसपी के सहयोग से भिलाई में प्रस्तावित है, की भी जानकारी दी। साथ ही होरा ने गावस्कर को बताया कि प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में भव्य इंडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है, तो गोल्फ कोर्स टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में भी गावस्कर को बताया। होरा ने गावस्कर को बताया कि राजधानी रायपुर में अंतराष्ट्रीय स्तर के ब्लू और ग्रीन हाॅकी टर्फ तैयार है, जहां पर विश्वस्तरीय हाॅकी प्रतिस्पर्धा प्रस्तावित है।

इन तमाम जानकारियों से अवगत होने के बाद गावस्कर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सीजीओए महासचिव होरा से कहा कि इन आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इन आयोजनों से केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जानने और सीखने का मौका भी मिलता है। आपके पास वैश्विक धरोहर है, जिसका उचित उपयोग जरुरी है, तभी उसकी सार्थकता साबित होगी।

Next Story