Begin typing your search above and press return to search.

गैस सिलेंडर 224 रुपये हुआ महंगा….साबुन की भी कीमतें बढ़ी…. जानिये अब कितने में मिलेगी गैस…..आमलोगों पर महंगाई का एक और बड़ा झटका

गैस सिलेंडर 224 रुपये हुआ महंगा….साबुन की भी कीमतें बढ़ी…. जानिये अब कितने में मिलेगी गैस…..आमलोगों पर महंगाई का एक और बड़ा झटका
X
By NPG News

नयी दिल्ली 2 जनवरी 2020। आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है। कारोबारियों को अब कामर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे। बढ़े हुए दाम शनिवार सुबह से लागू हो गए हैं।

वहीं, घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। लगातार पिछले पांच महीने से बढ़ रहे दाम में रोक लगी है। मासिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी फरवरी माह में भी लोगों को (14.2 किलो) वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा। उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी।

अब से आपको खाना बनाने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा रुपए चुकाने होंगे. बता दें कामर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial gas cylinder) पर 224.98 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं, घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी आम आदमी को जनवरी वाले दम ही चुकाने होंगे.

कामर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
कामर्शियल गैस सिलेंडर पर 224.98 रुपए का इजाफा किया गया है. इस इजाफे के बाद कारोबारियों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1550.02 रुपए चुकाने होंगे. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार से लागू हो गई हैं.

749 रुपए का मिलेगी घरेलू गैस
घरेलू गैस की सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले पांच महीने से दामों में लगातार इजाफा हो रहा था. वहीं, आम जनता को आज राहत मिली है. यानी कि 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फरवरी में आपको 14.2 किलो वाला सिलेंडर 749 रुपए का ही मिलेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपए की सब्सिडी आएगी.

सिलेंडर दाम
14.2 किलो – 749.00 रुपए
19 किलो – 1550.02 रुपए

Next Story