Begin typing your search above and press return to search.

खुद को स्टेट बैंक का अधिकारी बता कर खाते से रकम पार करने वाले 4 आरोपीयो को झारखंड के देवघर से गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुद को स्टेट बैंक का अधिकारी बता कर खाते से रकम पार करने वाले 4 आरोपीयो को झारखंड के देवघर से गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
By NPG News

गरियाबंद, 7 अक्टूबर 2021। गरियाबंद के राजिम में रहने वाली महिला को खुद का स्टेट बैंक का अधिकारी बता कर ओटीपी मांग कर खाते से रकम पार करने वाले 4 आरोपियो को गरियाबंद पुलिस ने झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी ने पहले तो खुद को स्टेट बैंक का अधिकारी बता कर राजिम में रहने वाली प्रार्थिया श्रीमती ममता ठाकुर को फोन किया,और एटीएम बनवाने के लिए ओटीपी नम्बर मांग कर प्रार्थिया के खाते से धोखे से रुपये आहरण कर लिए,फिर तीन आरोपियों के खातों का इस्तेमाल कर रुपयों का आहरण भी कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड में भेजा गया हैं।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया श्रीमति ममता ठाकुर निवासी राजिम ठाकुर पारा को मोबाइल नंबर 7633975820 एवं 9903687212 के धारक द्वारा उनके मोबाइल नंबर में दिनांक 01-05-2021 को कॉल करके अपने आपको भारतीय स्टेट बैंक का अधिकारी होना बताकर एटीएम बनवाने के लिए ओटीपी नंबर मांग कर प्रार्थीया के खाते से 72600 रूपये धोखा देकर आहरण कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना राजिम में अपराध क्रमांक 100/2021 धारा 420 भादवि एवम धारा 66(घ) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी। साइबर सेल को भी आरोपियो की पतासाजी में लगाया गया था।साइबर सेल को अपने जांच में जानकारी मिली कि आरोपी द्वारा मोबिक्विक हाउसिंग डॉट कॉम वालेट के माध्यम से रुपए को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर आहरण किया गया हैं। इसके बाद साइबर सेल ने उक्त खातों की जांच शुरू की जिसमे पता चला कि आरोपी 01.समरुद्दीन अंसारी पिता रासोमियां पता ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर राज्य झारखंड के द्वारा मोबिक्विक वॉलेट आईडी अपने मोबाईल में बनाकर आरोपी 02.बदरूद्दीन अंसारी पिता ताजरूद्दीन निवासी ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर के इलाहाबाद बैंक खाते में 20200 रूपये,03. समीना अंसारी पति शखावत अंसारी निवासी मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर के स्टेट बैंक के खाते में 20200 रूपये एवं आरोपी 04. दिलकश अंसारी पिता समरूद्दीन अंसारी निवासी ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर के स्टेट बैंक खाता में 20200 रूपये ट्रांसफर किया गया है। आरोपी खाता धारक दिलकश अंसारी जो दिल्ली में रहकर काम करता है उसका बड़ा भाई दिलशाह अंसारी पिता समरुद्दीन अंसारी ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर द्वारा अपने छोटे भाई दिलकश अंसारी के खाता से रकम का आहरण किया एवं अपराध में सक्रिय भूमिका निभाई जिसके आधार पर आरोपी 01 समर उद्दीन अंसारी 02 बदरुद्दीन अंसारी 03 समीना अंसारी 04 दिलशाद अंसारी सभी निवासी ग्राम मोरने थाना मोहनपुर जिला देवघर झारखंड से गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने उनके घरों में दबिश दे कर गिरफ्तार किया है।जिन्हें आज न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।

Next Story