Begin typing your search above and press return to search.

SECL में गांधीजी के विचारों के प्रति समर्पण का भाव-मनाई गई गांधी जयंती….

SECL में गांधीजी के विचारों के प्रति समर्पण का भाव-मनाई गई गांधी जयंती….
X
By NPG News

रायपुर 3 अक्टूबर 2020। महात्मा गांधीजी के विचारों को अपनाने के संकल्प के साथ एसईसीएल में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नेहरू शताब्दी नगर, एसईसीएल बिलासपुर में महात्मा गांधी उद्यान का लोकार्पण किया गया साथ ही साथ एसईसीएल के सीएमडी एपी पण्डा द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया, पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों तथा एसईसीएल कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई, उपरांत महात्मा गांधी उद्यान में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रारंभ में सीएमडी एसईसीएल एपी पण्डा ने वृक्षारोपण किया जिसे आगे बढ़ाते हुए एसईसीएल के सभी निदेशकगण तथा उपस्थित कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
समारोह में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पण्डा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) डाॅ आरएस झा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) आरके निगम, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एमके प्रसाद, निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर गांधीजी के सिद्धांत को अपनाते हुए खादी के मास्क तथा पौधों का वितरण किया गया। गांधी जयंती के इस पावन अवसर पर एसईसीएल के वसंत विहार काॅलोनी एवं इंदिरा विहार काॅलोनी में आर.ओ. वाटर एटीएमको गांधीजी का नाम देते हुए लोकार्पण एसईसीएल के महाप्रबंधक (कल्याण एवं सीएसआर) एके पाढ़ी एवं एसईसीएल मुख्यालय के कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर खादी के थैले भी जनसामान्य के मध्य वितरित किया गया।
कार्यक्रम दौरान महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) एके सक्सेना, महाप्रबध्ंाक (माईनिंग) ए.एस. बापट एवं अन्य विभागाध्यक्षों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस अवसर पर गांधीजी के असाधारण व्यक्तित्व व विचारों का प्रभाव सभी में नजर आया।

Next Story