रायपुर 18 फरवरी 2021। राजधानी के पिकाडली होटल में जुआ खेल रहे तीन लोगों को सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी रायपुर के है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी और ताशपत्ती मोबाइल जब्त की गई है। जानकारी के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना मिली थी कि, सरस्वती थाना क्षेत्र में स्थित होटल पिकाडली में जुआ चल रहा है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद सायबर सेल की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गुढ़ियारी निवासी प्रकाश सिंह, योगेश चंद्राकर महोबा बाजार और हीरापुर निवासी घासीराम दास का नाम शामिल है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 42 हजार 8 सौ रुपये नगदी भी जब्त की गई है। फिलहाल मौके पर सायबर की टीम मौजूद है और कार्रवाई जारी है।
Related Posts
Spread the love