Begin typing your search above and press return to search.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मेकाहारा में महिलाओं के लिए निःशुल्क ब्रेस्ट स्क्रीनिंग और मैमोग्राफी की सुविधा….

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मेकाहारा में महिलाओं के लिए निःशुल्क ब्रेस्ट स्क्रीनिंग और मैमोग्राफी की सुविधा….
X
By NPG News

रायपुर. 7 मार्च 2021। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर के सर्जरी विभाग में महिलाओं को नि: शुल्क ब्रेस्ट स्क्रीनिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं रेडियोलॉजी विभाग में ब्रेस्ट मैमोग्राफी या मैमो सोनोग्राफी की सुविधा भी महिलाओं को नि: शुल्क प्रदान की जाएगी। 35 से 65 उम्र तक की महिलाएं इस स्क्रीनिंग सुविधा का लाभ ले सकती हैं।_

_सोमवार 8 मार्च को अम्बेडकर अस्पताल के सर्जरी विभाग के ब्रेस्ट क्लीनिक में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक महिला विशेषज्ञों की टीम ब्रेस्ट की स्क्रीनिंग करेगी। इस दौरान यदि किसी महिला को मैमो सोनोग्राफी या मैमोग्राफी की आवश्यकता होगी तो वे डॉक्टर की सलाह पर रेडियोलॉजी विभाग में ये दोनों जांच करवा सकती हैं।_

_सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मंजू सिंह के अनुसार, सर्जरी विभाग में पिछले तीन-चार सालों से ब्रेस्ट क्लिनिक का संचालन नियमित तौर पर किया जा रहा है। यहां पर हर उम्र की महिलाएं स्तनों से संबंधित जांच के लिये आती हैं। महिलाओं में तेजी से फैल रहे ब्रेस्ट कैंसर की रफ्तार को केवल और केवल नियमित रूप से स्क्रीनिंग के जरिये ही रोका जा सकता है।_

_रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ. एस. बी. एस. नेताम के मुताबिक सभी महिलाओं को 40 वर्ष के पार ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए एक *बेसलाइन* स्क्रीनिंग यानी मूलभूत जांच करवा लेनी चाहिए ताकि ब्रेस्ट की समस्या का समय पर पता लग सके। परिवार में यदि किसी सदस्य यदि को ब्रेस्ट कैंसर है तो उस परिवार के रक्त सम्बन्ध वालों को 40 के बजाय 35 वर्ष में ही स्क्रीनिंग करवा लेनी चाहिए।_

Next Story